Top News
Next Story
NewsPoint

हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र में बनाएंगे भाजपा सरकार : किरण चौधरी

Send Push

चंड़ीगढ़, 15 नवंबर . भाजपा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने शुक्रवार को से बातचीत की. उन्होंने झारखंड, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा भवन सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार भाजपा ने जीत हासिल की है. हम झारखंड और महाराष्ट्र में जीत हासिल करेंगे. क्योंकि, भाजपा एक संगठित पार्टी है और सोच-समझकर यहां फैसले लिए जाते हैं. भाजपा देशहित के लिए काम कर रही है और जनता यह समझ चुकी है. महाराष्ट्र के अंदर छोटी-छोटी पार्टियां बंटी हुई हैं. कांग्रेस के बारे में क्या ही कहना. झारखंड में जनता भाजपा को सरकार बनाने का अवसर जरूर देगी.

चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी अधिकार है और कोई यह नहीं सोच सकता है कि यह सिर्फ हमारा है. परिसीमन होने वाला है इसके बाद पंजाब और हरियाणा की विधानसभा सीटें बढ़ेंगी. नई विधानसभा को लेकर केंद्र से हरी झंडी मिल गई है. 10 एकड़ में विधानसभा भवन बनना है. भाजपा ने यह करके दिखाया है. पंजाब सरकार बेवजह इसपर राजनीति कर रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि चंडीगढ़ में नई विधानसभा नहीं बनानी चाहिए थी बल्कि जिस जगह पर विधानसभा है वहीं पर बनानी चाहिए थी. इस पर भाजपा राज्यसभा सांसद ने कहा कि नई विधानसभा भवन के बनने से हरियाणा का मान-सम्मान बढ़ेगा. इस समय सत्तापक्ष और विपक्ष को साथ आना चाहिए. हुड्डा साहब का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें सत्ता पक्ष के साथ खड़ा रहना चाहिए था. हरियाणा के लोगों को उन्होंने दिखाया कि वह हरियाणा के नहीं हैं.

विधानसभा में डीएपी का मुद्दा गूंजा है. इस पर भाजपा की राज्यसभा सांसद ने कहा कि बहुत से लोगों को यह पता नहीं होगा कि डीएपी खाद बाहर से ली जाती है. इसके लिए ऑर्डर दिया जाता है. कई बार देरी हो जाती है लेकिन, हमारी सरकार तत्पर है. जिन कारणों की वजह से डीएमपी मिलने में देरी होती है, उसे दुरुस्त किया जाएगा. डीएपी खाद की कमी नहीं है. हमारा एक ही मकसद है कि समय पर डीएपी खाद को उपलब्ध कराया जाए.

डीकेएम/जीकेटी

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now