Top News
Next Story
NewsPoint

आईपीएल 2025: चार टीमों ने अपने कप्तान ही रिटेन नहीं किए

Send Push

नई दिल्ली, 1 नवंबर . आईपीएल रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी हो गई और कुछ बड़े नाम ऐसे है जिन्हें रिटेन नहीं किया गया हैं, हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें चार नाम ऐसे भी है जो पिछले सीजन टीम के कप्तान थे. इनमें तीन तो भारतीय खिलाड़ी हैं. अब इन सभी प्लेयर्स के ऊपर नीलामी के दौरान बंपर बोली लगने की उम्मीद है.

रिटेंशन में इस बार सभी टीमों को कुल 6 खिलाड़ी अपने पास रखने का विकल्प था. इसमें पांच खिलाड़ी कैप्ड और 1 अनकैप्ड हो सकते थे. इसके अलावा जिन टीमों ने 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है वे अब मेगा ऑक्शन में आरटीएम के माध्यम से कुछ प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ेंगे. वहीं बात करें इस बार सभी टीमों के पर्स की तो उनके पास 120 करोड़ रुपए थे. वहीं, रिटेंशन में एक टीम अधिकतम 75 करोड़ रुपए खर्च सकती थी.

आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है. दूसरी ओर, कुछ बड़े नाम वाले खिलाड़ी नीलामी में नई टीम की तलाश करेंगे. इनमें दिल्ली फ्रेंचाइजी के ऋषभ पंत शामिल हैं, जिन्हें चौंकाने वाले कदम के तहत रिलीज कर दिया गया है. साथ ही केएल राहुल, केकेआर के खिताब जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के रूप में एक बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज भी शामिल हैं.

वहीं, पिछले सीजन में आरसीबी के कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस को भी टीम ने रिटेन नहीं किया. इनके अलावा और भी कई बड़े नाम वाले विदेशी खिलाड़ी भी हैं, जिनमें जोस बटलर और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं. ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मतभेद की खबर पहले भी कई बार आ चुकी थी, हालांकि उनकी टीम ने इस पर कोई बयान नहीं दिया लेकिन रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद सब कुछ साफ हो गया. वहीं, केएल राहुल और लखनऊ का अलग होना भी लगभग तय माना जा रहा था लेकिन श्रेयस अय्यर को केकेआर का रिटेन नहीं करना सबसे ज्यादा हैरान करने वाला फैसला था. जबकि, आरसीबी भी बदलाव के मूड में पहले से नजर आ रही थी. अब मेगा ऑक्शन में देखना दिलचस्प होगा कि इन नामों पर कितने पैसे लगते हैं.

एएमजे/आरआर

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now