Top News
Next Story
NewsPoint

हरिद्वार: सड़क हादसों पर लगाम के लिए परिवहन विभाग सख्त, चलाए जा रहे जागरूकता अभियान

Send Push

हरिद्वार, 16 नवंबर . उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग सख्त है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

हरिद्वार में लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है. ये टीमें क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं.

रश्मि पंत ने देहरादून में हुए दर्दनाक हादसे पर कहा कि यह हमारे लिए एक सबक है. हम सेफ वाहन और अच्छी सड़कें होने के बावजूद भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. हरिद्वार में ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग और बिना फिटनेस वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं.

दो दिन पहले हमारी छह टीमों ने अभियान चलाकर 295 वाहनों के चालान किए थे और 17 गाड़ियों को सीज किया गया था. हमारा यह अभियान लगातार चल रहा है. हम बिना फिटनेस और ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं. नो पार्किंग में खड़े करने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

हम स्कूलों से लगातार सड़क सुरक्षा से संबंधित अपील करते हैं, स्कूलों में कार्यक्रम भी कराते रहते हैं. शुक्रवार को हमारे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी की ओर से निर्णय लिया गया कि जिले में हाइवे किनारे स्थित जो 60 सबसे दूरस्थ विद्यालय हैं, उन प्रत्येक विद्यालय में एक जनपद स्तरीय अधिकारी को भेजकर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा भी हम लोग लगातार विद्यालयों में यह कार्यक्रम करते रहते हैं.

इसके अलावा, उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें और समय-समय पर उन्हें इनका पालन करने के लिए प्रेरित करें.

बता दें कि देहरादून में बीते सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे 6 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में तीन लड़के और लड़कियां शामिल थी. मरने वाले सभी स्टूडेंट्स थे. पुलिस ने बताया था कि इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई थी.

एफजेड/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now