इंदौर, 14 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मस्जिद पर गजवा-ए-हिंद नाम का एक पोस्टर लगा हुआ मिला है, जिसके बाद विवादों का बाजार गर्म हो गया है.
गजवा-ए-हिंद पोस्टर को लेकर हिंदू संगठनों ने रोष जाहिर किया है. संगठन ने ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. संगठन ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
पोस्टर लगाये जाने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह पोस्टर किसने लगाया है.
भाजपा उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ ने भी इस पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने गजवा-ए-हिंद पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हिंदू संगठन की आपत्ति के बाद मुस्लिम संगठन की तरफ से यह पोस्टर हटा लिया गया है.
मुस्लिम संगठन ने अपने बयान में कहा कि यह पोस्टर किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि कर्बला की जंग को दर्शाने के लिए लगाया गया है, लेकिन कुछ लोग इसका अलग मतलब निकाल रहे हैं, जो किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. मोहर्रम पर हर साल ऐसे पोस्टर लगाए जाते हैं.
प्रशासन ने लोगों से इस संबंध में प्रचारित किए जा रहे किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि गजवा-ए-हिंद का मतलब इस्लाम को प्रचारित करने के मकसद से बुलाई गई एक जंग. इस जंग में हिस्सा लेने वालों को गाजी कहा जाता है. इसका मकसद राष्ट्र में इस्लामिक राज्य की स्थापना करना है.
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .