जयपुर, 13 नवंबर . राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. उपचुनाव के लिए बुधवार को सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. अंतिम समय में मतदान में तेजी आई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत, खींवसर में 71.04 प्रतिशत, चौरासी में 68.55 प्रतिशत, सलूंबर में 64.19 प्रतिशत, झुंझुनूं में 61.8 प्रतिशत, देवली उनियारा में 60.61 प्रतिशत और दौसा में 55.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार हरित थीम आधारित मतदान केंद्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखा गया. इससे आम लोगों में लोकतंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैला.
नवीन महाजन ने कहा कि कई स्थानों पर नये मतदाताओं और युवाओं ने न केवल खुद मतदान किया, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया.
पूरे दिन बुजुर्ग और महिला मतदाताओं ने भी चुनाव में भागीदारी और अपनी जिम्मेदारी के प्रति काफी उत्साह दिखाया.
मतदान के दौरान मतदान केंद्र के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से लाइव वेबकास्ट किया गया, जिसके माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन विभाग के स्तर पर सतत निगरानी की.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
LIC की इस स्कीम में लोगों को मिल रहा है 10 गुना अधिक पैसा, जानिए इन्वेस्ट करने का बढ़िया तरीका
Khesari Lal Yadav ने कर दीं बेशर्मी की हदें पार, वीडियो वायरल
4 दिन लगातार पपीता खाने के बाद ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे–
दिल्ली प्रदूषण : सभी प्राथमिक विद्यालय में ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला
दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार खींची को 'आप' ने दी बधाई