समस्तीपुर, 18 नवंबर . राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा, “शराबबंदी को लेकर यह बात साफ है कि अगर इसे पूरी तरह से सफल बनाना है, तो यह केवल सरकार के प्रयासों से संभव नहीं है. इसके लिए आम लोगों का सक्रिय सहयोग और समर्थन बेहद जरूरी है. जब तक समाज का हर वर्ग इस पहल में अपना योगदान नहीं देगा, तब तक शराबबंदी का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता. यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है और अगर आम जनता सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चलेगी, तो सरकार अकेले इस मुद्दे को हल नहीं कर पाएगी.”
उन्होंने कहा, “झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों की जीत के मजबूत संकेत मिल रहे हैं . महाराष्ट्र में भी बीजेपी और एनडीए की स्थिति मजबूत नजर आ रही है और पार्टी का अनुमान है कि यहां भी उनकी बढ़त रहेगी. इन उपचुनावों में परिणाम आने के बाद यह साफ होगा कि किस गठबंधन की स्थिति कितनी मजबूत है. फिलहाल एनडीए को उम्मीद है कि वे इन चुनावों में जीत हासिल करेंगे.”
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू रहे हैं. इस पर क्या आपकी क्या प्रतिक्रिया है, तो उन्होंने कहा, “किसी के भी अभिवादन करने का तरीका व्यक्तिगत होता है, और यह जरूरी नहीं कि यह किसी राजनीतिक दिशा या मुद्दे से जुड़ा हो. इसलिए इसे एक राजनीतिक बयान के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. यह किसी को व्यक्तिगत सम्मान देने का तरीका हो सकता है.”
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिका ने दी यूक्रेन को रूस पर हमला करने की खुली छूट
अमित शाह का अधूरा वीडियो झारखंड BJP नेताओं के अपमान का बताकर वायरल
इन पत्तियों का सेवन करने से बहुत जल्द कंट्रोल होगा डायबिटीज, जानिए उसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका
बलरामपुर : नाबालिग छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस
जम्मू-कश्मीर के हायर सेकेंडरी स्कूलों में संस्कृत लेक्चरर के पदों का विज्ञापन निकालने की मांग