Top News
Next Story
NewsPoint

पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का करेंगे भूमि पूजन

Send Push

दरभंगा, 9 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा आएंगे और प्रस्तावित एम्स का शिलान्यास करेंगे. शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शोभन में नेताओं और बिहार सरकार के अधिकारियों के दौरे शुरू हो गए हैं.

राज्यसभा सांसद संजय झा, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया.

स्थल निरीक्षण के बाद जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 13 नवंबर मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का भूमि पूजन करने के लिए यहां आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उसी की तैयारी का जायजा लेने हम लोग पहुंचे हैं. ताकी कार्यक्रम ऐतिहासिक हो सके. जम्मू-कश्मीर के बाद बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जहां दो एम्स बन रहा है. अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. उसके मद्देनजर भी यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है.

राज्यसभा सांसद झा ने कहा, “लोकसभा चुनाव में एनडीए ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मिथिलांचल के ऊपर खास ध्यान है. प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए संभावित समय सुबह 9 बजे का है.”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, बिहार के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री भी रहेंगे.

बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण दरभंगा जिला के शोभन बाईपास पर 1,261 करोड़ रुपये की लागत से होना है. केंद्र सरकार ने 25 अक्टूबर को इसके लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदा भी निकाल दी है. बिहार के दूसरे एम्स के भीतर आईसीसीयू, क्रिटिकल केयर आदि विभागों के लिए 175 बेड, सर्जरी, ऑर्थो, ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग में 120 बेड जबकि मेडिसिन विभाग में 60 और पीडियाट्रिक में 60 बेड, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 75 बेड, डर्मेटोलॉजी में 15 बेडों की व्यवस्था रहेगी. एम्स निर्माण की जिम्मेदारी एचएससीसी कंपनी को दी गई है.

बिहार की राजधानी पटना में पहले से एम्स है.

एमएनपी/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now