Top News
Next Story
NewsPoint

प्रयागराज में 'डिजिटल कुंभ म्यूजियम' बनाएगी योगी सरकार (लीड-1)

Send Push

लखनऊ, 2 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में भव्य महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार एक अहम पहल करने जा रही है. सीएम योगी के विजन अनुसार, प्रयागराज में पर्यटन विभाग ‘डिजिटल कुंभ म्यूजियम’ बनाने की तैयारी में है, जहां श्रद्धालु डिजिटल माध्यमों से समुद्र मंथन देख सकेंगे. इसके अलावा, कुंभ, महाकुंभ सहित अन्य धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाले उत्तर प्रदेश के लिए महाकुंभ- 2025 अवसर और चुनौती दोनों है. ऐसे में, पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं को विशिष्ट अनुभव देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है.

इसी क्रम में प्रयागराज में शिवालय पार्क के पास, अरैल रोड नैनी में डिजिटल कुंभ म्यूजियम बनेगा. इसके लिए 21.38 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें छह करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं.

संग्रहालय का आकार 10,000 वर्ग मीटर होगा, जिसमें एक साथ 2,000 से 2,500 लोग भ्रमण कर सकेंगे. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.

सीएम योगी के विजन अनुसार, परियोजना के अंतर्गत डिजिटल म्यूजियम में समुद्र मंथन की 14 रत्नों वाली गैलरी बनाई जाएगी. डिजिटल माध्यम से समुद्र मंथन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

डिजिटल स्क्रीन सहित अन्य माध्यमों से प्रयागराज महाकुंभ-कुंभ, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन कुंभ आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इसके अलावा, लैंडस्केपिंग विकसित की जाएगी. टिकट काउंटर भी बनाया जाएगा.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए ‘चित्रकूट टूरिज्म ऐप’ भी विकसित किया गया है. ऐप खोलते ही दर्शनीय स्थलों का नाम और वहां की डिटेल दिखेगी. जैसे रामघाट पर क्लिक करते ही भ्रमण का समय, स्थान का महत्व व इतिहास, तापमान, शहर से दूरी सहित अन्य जानकारी आ जाएगी. इसी तरह अन्य स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध है.

इसी तरह फेस्टिवल व इवेंट पर क्लिक करने पर महाकुंभ, चित्रकूट महोत्सव, रामनवमी, राष्ट्रीय रामायण मेला आदि की विस्तार से जानकारी दी गई है. महाकुंभ में विशेष स्नान की तिथियां, महत्व आदि के बारे सूचना दी गई है. इसके अलावा स्थानीय प्रसिद्ध खानपान, शापिंग आदि के बारे में बहुत ही गहरी जानकारी दी गई है. ऐप पर कनेक्टिविटी, ठहरने के स्थल समेत नजदीकी पेट्रोल पंप व एटीएम का विवरण भी उपलब्ध होगा.

एससीएच/एबीएम

The post प्रयागराज में ‘डिजिटल कुंभ म्यूजियम’ बनाएगी योगी सरकार (लीड-1) first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now