Top News
Next Story
NewsPoint

पीएम मोदी वैश्विक नेता हैं, सब उनकी बात सुनते हैं : जयकुमार रावल

Send Push

मुंबई, 13 नवंबर . महाराष्ट्र के धुले जिले के शिंदखेडा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जयकुमार रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की जमकर तारीफ की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’.

रावल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में काफी अहम हो जाता है. प्रधानमंत्री ने हम सभी लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के नेता हैं. जब प्रधानमंत्री कुछ कहते हैं, तो वह बहुत ही सोच-समझकर कहते हैं. प्रधानमंत्री की बातों को व्यापक स्तर पर सुना जाता है. लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं, क्योंकि उनकी बातों में राजनीतिक निहितार्थ छुपे होते हैं.

उन्होंने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी के प्रभावी वक्तव्यों के गवाह रहे हैं. महामारी के दिनों में जब प्रधानमंत्री ने सबसे घरों में ही रहने की अपील की थी, तो हमने देखा था कि कैसे पूरा देश उनकी एक बात पर अपने घरों में ही रहा था. ऐसे में आप सहज ही उनकी प्रभावी वाणी का अंदाजा लगा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि दुनिया में शायद ही किसी नेता की बातों को इतने बड़े पैमाने पर सुना जाता होगा, जितना की प्रधानमंत्री मोदी की बातों को सुना जाता है.

भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे” का नारा बहुत ही सोच समझ कर दिया है. अब आप लोगों को एकजुट होते हुए देखेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों को तवज्जो देने वाले सभी लोग अब एकजुट रहेंगे. सभी लोग एकजुट होकर अपनी एकता का संदेश समाज में प्रचारित करेंगे.

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के हितों के लिए काम करती है.”

एसएचके/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now