Top News
Next Story
NewsPoint

फिलीपींस में आए मैन-यी तूफान से आठ की मौत

Send Push

मनीला, 18 नवंबर . फिलीपींस में रविवार को आए ‘मैन-यी’ तूफान के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. साथ ही तूफान के कारण देश में कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. देश के प्रांतीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, नुएवा विज्काया प्रांत के आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन कार्यालय (पीडीआरआरएमओ) ने टेलीफोनिक साक्षात्कार में पुष्टि की है कि अंबागुइओ कस्बे में भूस्खलन में घर दब जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

पीडीआरआरएमओ के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर घटना की जानकारी देते हुए बताया, “हम अभी भी आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.”

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज मार्कोस ने संवाददाताओं को बताया कि मनीला के दक्षिण-पूर्व में कैमरिनेस नोर्टे प्रांत में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई.

देश के शीर्ष आपदा समन्वयक, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद ने अभी तक इस तूफान के कारण हुई मौतों और नुकसान की रिपोर्ट नहीं दी है.

यह तूफान एक महीने से भी कम समय में फिलीपींस में आया छठा शक्तिशाली तूफान है. यह इस साल फिलीपींस में आने वाला 16वां उष्णकटिबंधीय चक्रवात (ट्रॉपिकल साइक्लोन) है.

लगातार आए चक्रवातों के कारण भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिससे लुजोन और द्वीप समूह के अन्य भागों में भारी तबाही मच गई.

सोमवार दोपहर को इस तूफान के फिलीपींस से बाहर निकलने की उम्मीद है.

पीएसएम/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now