नई दिल्ली, 11 नवंबर . जस्टिस संजीव खन्ना को सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ दिलाई. 65 साल की उम्र में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ गत 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हुए. इसके बाद मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की गई.
14 मई 1960 को जन्मे जस्टिस संजीव खन्ना ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ कैंपस से कानून की पढ़ाई की है. वह दिल्ली हाईकोर्ट के जज के पद पर भी रहे. उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.
वहीं अगर उनके विधिक सफर की बात करें, तो वह कई ऐतिहासिक फैसलों का अहम हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें प्रमुख रूप से ईवीएम की पवित्रता का मामला, अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत का मामला, चुनावी बॉन्ड की योजना को खत्म करने का मामला और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का मामला शामिल है.
जस्टिस संजीव खन्ना इन मामलों के संबंध में सुनाए गए फैसलों का अहम हिस्सा रह चुके हैं. जस्टिस संजीव खन्ना को 18 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत किया गया था.
दिल्ली के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस खन्ना दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस देव राज खन्ना के बेटे और सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख पूर्व जज एच आर खन्ना के भतीजे हैं.
जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 तक यानी की कुल 6 महीने का होगा.
सुप्रीम कोर्ट में 18 जनवरी 2019 को जज के रूप में शपथ लेने के बाद वह 456 पीठ का हिस्सा रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 117 फैसले भी लिखे हैं.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
साइबर ठगों ने योजना के नाम पर किसानों से ठगे 25 लाख,किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर हुई धोखाधड़ी…….
रोहित के स्थान पर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी, Gautam Gambhir ने कर दिया है ऐलान
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी शिवकुमार बहराईच से गिरफ्तार
IND vs SA वरुण चक्रवर्ती का 5 विकेट हॉल गया बेकार, मिस्ट्री स्पिनर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
आपको वाव क्यों छोड़ना पड़ा? मावजी पटेल ने शंकर चौधरी पर हमला बोल दिया