By Jitendra Jangid- हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र का बहुत ही महत्व हैं, जिसके प्राचीन विज्ञान का इस्तेमाल कर अपने जीवन से नकारात्मकता दूर कर सकारात्मकता फैलाते हैं, ऐसे में अगर हम बात करें जूते चप्पल घर में रखने की तो घर में इन्हें अनुचित स्थान पर रखा जाएं, तो परेशानियां बढ़ सकती हैं, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको घर में किस जगह जूते चप्पल नहीं खोलने चाहिए इस बारे में बताएंगे-
बेडरूम में जूते रखने से बचें: बेडरूम में जूते और चप्पल न रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से वैवाहिक कलह हो सकती है ।
तुलसी के पौधों से जूते दूर रखें: तुलसी के पौधों के पास कभी भी जूते न रखें, क्योंकि इससे पूरे परिवार के लिए आर्थिक मुश्किलें आ सकती हैं।
रसोई में जूते न रखें: रसोई में जूते रखना अशुभ माना जाता है। इससे देवी अन्नपूर्णा नाराज़ हो सकती हैं, जिससे संभवतः भोजन की कमी हो सकती है।
उत्तर-पूर्व दिशा: उत्तर-पूर्व दिशा देवी लक्ष्मी से जुड़ी है। इस दिशा में जूते रखना बुरा माना जाता है और इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है।
प्रवेश क्षेत्र: घर के प्रवेश द्वार के पास जूते और चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे घर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और वित्तीय परेशानियां आ सकती हैं।
इन वास्तु दिशा-निर्देशों का पालन करके, आप नकारात्मकता और कलह से मुक्त, अधिक सामंजस्यपूर्ण रहने का माहौल बनाने में मदद कर सकते हैं।
You may also like
Karoli हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
Jaipur में आतिशबाजी से कार कवर में लगी आग, कार जली
Jhunjhunu विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू, 8 तक चलेगी प्रक्रिया
साधु-संतों की वो मांग, जिससे मुसलमानों में बेचैनी; महाकुंभ में हाथ से निकल जाएगा हजारों करोड़ का बिजनेस
Jalore सुंधामाता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी लंबी कतार