लाइव हिंदी खबर:- आपने कभी ना कभी ट्यूमर से पीड़ित व्यक्ति को देखा ही होगा। जी हां दोस्तों आजकल देखा जाए तो कई लोग ट्यूमर के बीमारी से अपनी जान गंवा रहे हैं। दोस्तों आपको बता दें कि यदि ट्यूमर होने के शुरुआती दिन जान ले, तो इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है। इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको यह बीमार होने के शुरुआती दिनों के संकेत बताने वाले हैं, जिससे ट्यूमर पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। तो आइए जानते हैं ट्यूमर के संकेत
1) आपको बता दें कि जब किसी को ब्रेन ट्यूमर होता है तब उसके दिमाग का कंट्रोल उसके शरीर पर नहीं रहता। उसके साथ ही काम करते समय दिमाग एक जगह केन्द्रित नहीं रह पाता। यदि आपको भी ऐसे लक्षण देख रहे हैं तो आपको त्वरित किसी निजी डॉक्टर से मिलना चाहिए।
2) देखा जाए तो कई लोग सिर के दर्द के लिए पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं। यदि आपके दिमाग में भी अक्सर दर्द रहता है, तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। इसीलिए आपको त्वरित किसी डॉक्टर से मिलना चाहिए।
3) काम करते समय जल्दी थकावट महसूस होना, उसके साथ ही चलते समय पैरों का लड़खड़ाना। यह सब संकेत ब्रेन ट्यूमर के होते हैं, यदि आपको भी ऐसे संकेत देख रहे हैं। तो आपको तुरंत किसी निजी डॉक्टर से मिलना चाहिए
You may also like
Faizabad पब्लिक हेल्थ लैब में मरीजों को नहीं लगाना होगा लाइन
केयर ग्लोबल हेल्थ फेस्टिवल को लेकर जयपुराइट्स में दिखा क्रेज
जानें रोज सुबह तुलसी का पानी पीने के हेल्थ बेनिफिट्स | CliqSED
Nalanda मेडिवर्सल हेल्थ स्टूडियो में निशुल्क ईएनटी शिविर
Mathura के 23 नए क्षेत्रों में लगाए जाएंगे हेल्थ एटीएम, ये हेल्थ एटीएम मुख्य स्थानों पर होंगे स्थानांतरित