लाइव हिंदी खबर :- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता सरथ पवार (83) ने संकेत दिया है कि वह निकट भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्हें कहीं रुककर राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने यह बात तब कही जब राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनके कार्यकाल के 18 महीने बचे हैं. भारत के सबसे बुजुर्ग राजनेता सरथ पवार ने 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की। महाराष्ट्र की राजनीति में उनका लंबा राजनीतिक अनुभव है. पश्चिमी महाराष्ट्र में बारामती सरथपवार के परिवार के बहुत करीब का निर्वाचन क्षेत्र है।
सरथपवार के प्रति उनके प्रेम के कारण बारामती के लोगों ने उन्हें इस निर्वाचन क्षेत्र से 14 बार सांसद और विधायक के रूप में चुना है। ऐसे में शरद पवार ने कहा कि मैं सत्ता में नहीं हूं. मेरे राज्यों के सदस्य का कार्यकाल डेढ़ साल बचा है. मैं आगामी कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा. मुझे कहीं रुकना होगा. मेरे बाद एम.पी. मुझे विधायक चुनने के लिए बारामती के मतदाताओं को धन्यवाद।
You may also like
आगरा में फीमेल डॉग को ढूंढकर लाने वाले मिलेंगे 500000, होटल के मैनेजमेंट पर दंपती कराया मुकदमा, जानिए मामला
मूर्तियों के विसर्जन के बाद स्थल की साफ-सफाई को लेकर लगी जनहित याचिका पर हुई सुनवाई, प्रदेश सरकार को जवाब देने मिला समय
सांसद मनीष जायसवाल ने बड़कागांव और केरेडारी में चलाया जनसंपर्क अभियान
रामगढ़ में गोपाष्टमी महोत्सव पर 125 गायों की होगी पूजा
रामगढ़ में प्रकाशोत्सव के छठे दिन निकाली प्रभात फेरी, दो घरों में पहुंची साध-संगत