कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर उसकी नीतियां देश के किसानों, मजदूरों और गरीबों को खत्म करने के हथियार हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में बीजेपी-आरएसएस और ‘इंडिया’ गठबंधन की विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है, जो क्रमशः नफरत और प्रेम में विश्वास रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि यह लड़ाई हिंसा और एकता के बीच है।
देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है।
— Congress (@INCIndia) November 9, 2024
एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP और RSS है।
एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा है तो दूसरी तरफ नफरत, हिंसा, क्रोध और अहंकार है।
INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करने की बात कहता है, जबकि BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहती है।
: नेता विपक्ष श्री… pic.twitter.com/uNflqKBw7S
गांधी ने जमशेदपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की नीतियां देश में बेरोजगारी फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। नोटबंदी, जीएसटी गरीबों, किसानों और मजदूरों को खत्म करने के हथियार हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी-आरएसएस जाति, धर्म और भाषा के आधार पर देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस भारत के संविधान की रक्षा करना चाहती है जबकि बीजेपी-आरएसएस इसे नष्ट करने पर तुले हुए हैं।’’
नरेंद्र मोदी और BJP-RSS के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं।
— Congress (@INCIndia) November 9, 2024
लेकिन..
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/tHnDZrYdAF
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों को धन मुहैया कराने का भी आरोप लगाया और ये पूंजीपति बदले में विदेशों में पैसा निवेश करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि वे मोदी को हराएंगे और जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे।
संबोधन के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा गांधी को यह बताये जाने पर कि ‘अजान’ चल रही है, गांधी ने दो मिनट का विराम लिया।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग कप के बाद अब धर्मशाला के नरवाना में दिखेगा मानवीय परिंदों का रोमांच
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
दीपावली सम्मेलन शुभकामनाएं बांटने का अवसर : गोयनका
विधानसभा में मनाई गई सुरेंद्रनाथ बनर्जी की 176वीं जयंती
चुनावी सभा में झलका संजय सिंह का दर्द- मोदी सरकार की तानाशाही ने मुझे जेल में डाला