कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी संविधान को देश का ‘डीएनए’ मानती है, लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के लिए यह एक “कोरी किताब” है।
पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि संविधान में यह कहीं भी नहीं लिखा है कि “विधायकों की खरीद-फरोख्त के जरिये” राज्यों में सरकारें गिराई जा सकती हैं, जैसा कि महाराष्ट्र में किया गया।
उन्होंने कहा कि इसमें यह भी नहीं लिखा है कि बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा सकता है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया, “कांग्रेस संविधान को देश का डीएनए मानती है, जबकि बीजेपी और आरएसएस के लिए यह एक कोरी किताब है।”
राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के इस दावे के मद्देनजर आई है कि कांग्रेस नेता अपनी चुनावी रैलियों में संविधान की ऐसी प्रति दिखा रहे हैं, जिसके अंदर के पन्ने खाली हैं।
राहुल ने कहा, “मेरी बहन ने मुझे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों उसी मुद्दे पर बोल रहे हैं, जिसे मैं उठाता रहा हूं। मैंने लोकसभा में उनसे कहा था कि जाति जनगणना होनी चाहिए और आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाई जानी चाहिए। अब वह अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। वह अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति की तरह भूलने की बीमारी से जूझ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब कहेंगे कि राहुल गांधी जाति जनगणना के खिलाफ हैं।
देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं।
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
वो कहते हैं कि हम संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
जबकि मैं खुद कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चला, हर रोज लोगों से कहा कि संविधान को बचाना है।
हमने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान नारा दिया कि नफरत के बाजार में… pic.twitter.com/v0QJEq66T0
कांग्रेस नेता ने दावा किया, “हमारे विरोधियों ने मेरी छवि बिगाड़ने और मुझे बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए, क्योंकि मैंने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई।”
राहुल ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा नोटबंदी किसानों एवं छोटे व्यवसायों को खत्म करने के हथियार थे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है और यही कारण है कि समाज में नफरत फैल रही है।
उन्होंने कहा, “मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आपको उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री नहीं चुना है, देश की जनता ने आपको प्रधानमंत्री बनाया है। हां, यह सच है कि उद्योगपतियों ने उनका प्रचार किया है।”
देश में बेरोजगारी है। महंगाई बढ़ती जा रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत GST लागू करके छोटे बिजेनस को खत्म कर दिया।
हालत ऐसी हो गई कि आज रोजगार मिलना बंद हो गया है।
GST एक तरह का हथियार है, जिससे स्माल-मीडियम साइज बिजनेस खत्म हो रहे हैं। जब तक… pic.twitter.com/af5n9FPi9o
राहुल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में धन के इस्तेमाल से सत्ता “चुराई” गई, क्योंकि धारावी पुनर्विकास परियोजना अडानी समूह की एक कंपनी को सौंपने के लिए “सौदा” हुआ था।
बाद में चंद्रपुर जिले के चिमूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि राहुल गांधी संविधान और आरक्षण के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपनी चुनावी रैलियों में संविधान की प्रति दिखाते रहते हैं, ताकि लोगों को देश के निर्माण में योगदान देने वाले राष्ट्रीय नायकों के संघर्ष और बलिदान की याद दिला सकें।
राहुल ने कहा, “मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि हमें आरक्षण पर लागू 50 फीसदी की सीमा हटा देनी चाहिए और जाति जनगणना करानी चाहिए। फिर भी प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं और कहते हैं कि मैं आरक्षण और संविधान के खिलाफ हूं।”
मैंने संसद में कहा कि नरेंद्र मोदी जी 50% आरक्षण की दीवार को तोड़ दीजिए।
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
इस पर विपक्ष आपका पूरा समर्थन करेगा, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं बोला।
हमने जातिगत जनगणना कराने की बात कही। साथ ही कहा कि आप देश के हर वर्ग को यह बताइए कि देश में उनकी कितनी भागीदारी है।
इसके बाद,… pic.twitter.com/OLg0nhqZkQ
बीजेपी के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कि लाल कवर वाली संविधान की प्रति “अर्बन नक्सलियों” से जुड़ाव का संकेत देती है, राहुल ने कहा, “बीजेपी जब यह कहती है कि मैं लाल कवर वाली संविधान की प्रति दिखाता हूं, तब वह हमारे राष्ट्रीय नायकों और देश के लोगों का अपमान करती है।”
उन्होंने दावा किया कि जब मोदी सरकार सत्ता में है, तब तक रोजगार सृजन नहीं हो सकता।
राहुल ने कहा कि देश की कुल आबादी में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों की हिस्सेदारी लगभग 90 फीसदी है, लेकिन निर्णय लेने में उनकी भागीदारी “100 रुपये के बजट में महज 6.10 पैसे के बराबर है।”
उन्होंने कहा कि संविधान संसाधनों के समान वितरण की बात करता है और “हम संविधान के सिद्धांतों पर अक्षरशः अमल कर रहे हैं।”
राहुल ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी और महंगाई बेलगाम हो रही है तथा गरीब अपने बच्चों की शादी नहीं कर पा रहे हैं, जबकि उद्योगपति परिवारों में शादियों में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
मुंबई में धारावी पुनर्विकास परियोजना पर उन्होंने कहा कि अमीर लोगों की जमीन कभी अधिग्रहित नहीं की जाती।
राहुल ने सवाल किया, “अगर धारावी में महज 10 अमीर लोग भी रहते, तो जमीन का कभी अधिग्रहण नहीं होता। क्या आपने कभी अमीर लोगों की जमीन अधिग्रहित होते सुना है? सिर्फ गरीबों और किसानों की जमीन ही क्यों अधिग्रहित की जानी चाहिए? क्या ऐसा संविधान में लिखा है?”
You may also like
भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंचे भूपेंद्र पटेल
कैग ने जवाबदेही, पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा देने में निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका : लोकसभा अध्यक्ष
कई साल बाद 17 नवम्बर को चमक उठेगी इन 3 राशियों की किस्मत
Half Love Half Arranged 2 Review: मजेदार है लव डेटिंग और शादी के ट्रायंगल में उलझी ये कहानी, वीकेंड पर जरूर देखे ये सीरीज
आखिर क्यों इस शख्स ने शादी के कुछ ही समय बाद पत्नी को बता दिया किन्नर और फिर...