Top News
Next Story
NewsPoint

बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, ग्रैप-3 लागू, बढ़ते प्रदूषण के चलते लिया गया फैसला

Send Push
बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दीघा घाट पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई उत्तराखंड: हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई दिल्ली: लाल किला और आसपास के इलाकों में धुंध की परत छाई हुई पंजाब: लुधियाना के कई हिस्सों में धुंध की परत देखने को मिली दिल्ली-NCR में गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, ग्रैप-3 लागू, बढ़ते प्रदूषण के चलते लिया गया फैसला

दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। घने कोहरे की चादर ने राजधानी को ढक लिया है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 432 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रणी में आता है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह 8 बजे से ग्रैप 3 लागू कर दिया है। ग्रैप 3 लागू होने से निर्माण और तोड़फोड़ के काम नहीं हो सकेंगे। जैसे बोरिंग और ड्रिलिंग, पाइलिंग वर्क, ओपन ट्रेंच सिस्टम के काम पर रोक रहेगी। सीवर लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबल के काम पर भी रोक लगा दी गई है। ईंट भट्ठे भी बंद रहेंगे। आरएमसी बैचिंग प्लांट, बडे़ वेल्डिंग वर्क और गैस कटिंग काम भी नहीं हो सकेगा।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now