महाराष्ट्र चुनाव के लिए एमवीए का घोषणापत्र जारी करने के बाद मुंबई में आयोजित 'संविधान बचाओ सम्मेलन' में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी आजकल नए-नए नारे दे रही है। मैं बस पूछना चाहता हूं कि क्या देश में खतरा है? अगर देश को खतरा है तो वो बीजेपी-आरएसएस से है। क्योंकि यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैं। हमने तो हमेशा देश को एक रखने की कोशिश की। देश को एक रखने के लिए ही इंदिरा गांधी जी शहीद हो गईं।
BJP आजकल नए-नए नारे दे रही है।
— Congress (@INCIndia) November 10, 2024
मैं बस पूछना चाहता हूं कि क्या देश में खतरा है?
अगर देश को खतरा है तो वो BJP-RSS से है। क्योंकि यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैं।
हमने तो हमेशा देश को एक रखने की कोशिश की। देश को एक रखने के लिए ही इंदिरा गांधी जी शहीद हो गईं।… pic.twitter.com/lmJUZkPZjJ
खड़गे ने कहा कि आजकल कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं...मैं बीजेपी से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें या अगर आप संन्यासी हैं और 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं, तो राजनीति से बाहर निकल जाएं। एक तरफ आप 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं 'बटोगे तो कटोगे'...वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH | Mumbai: At the 'Samvidhan Bachao Sammelan', Congress National President Mallikarjun Kharge says, "Many leaders live in the guise of sadhus and have now become politicians. Some have even become chief ministers. They wear 'gerua' clothes and have no hair on their… pic.twitter.com/wLnFkNNNz7
— ANI (@ANI) November 10, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां सरकार नहीं बना पाते हैं, वहां नेताओं के पीछे ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों को लगाते हैं। नेताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं और जेल में डालते हैं। लेकिन आप कब तक लोगों को जांच एजेंसियों के नाम पर डराएंगे, कितने लोगों को जेल में डालेंगे। जब तक हम एक हैं, संविधान की रक्षा करते रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी 400 पार का नाम लेकर लोगों को डराते थे। लेकिन अब खुद की सरकार अल्पमत में है। इसीलिए कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। पुराने समय में सरकार का मुखिया विपक्ष के नेताओं से मिलता था, बातचीत करता था। लेकिन आज तो नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं को छोड़िए, प्रेस के लोगों से भी नहीं मिलते।
नरेंद्र मोदी जहां सरकार नहीं बना पाते हैं, वहां नेताओं के पीछे ED, CBI जैसी जांच एजेंसियों को लगाते हैं।
— Congress (@INCIndia) November 10, 2024
नेताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं और जेल में डालते हैं।
लेकिन आप कब तक लोगों को जांच एजेंसियों के नाम पर डराएंगे, कितने लोगों को जेल में डालेंगे।
जब तक हम एक हैं,… pic.twitter.com/EvPwZThRVS
खड़गे ने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है। ये लोग महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कोई महिला आरएसए चीफ नहीं बनी। ये लोग महिलाओं को वोटिंग का हक नहीं देना चाहते थे, लेकिन हमने संविधान में समान अधिकार देकर भेदभाव को मिटाया। इसलिए आप चुनावों में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें, ताकि देश और संविधान को मजबूती मिले।
BJP लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है।
— Congress (@INCIndia) November 10, 2024
ये लोग महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कोई महिला RSS चीफ नहीं बनी।
ये लोग महिलाओं को वोटिंग का हक नहीं देना चाहते थे, लेकिन हमने संविधान में समान अधिकार देकर भेदभाव को मिटाया।
इसलिए आप चुनावों में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें,… pic.twitter.com/2z51R1F6fx
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे कहते हैं कि राहुल गांधी नक्सली हैं और शहरी-नक्सलवाद को बढ़ावा देते हैं। वे यह भी कहते हैं कि लाल किताब के अंदर कुछ भी नहीं लिखा है और इस किताब के सभी पन्ने खाली हैं... 2017 में, वही लाल किताब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की गई थी, तो क्या मुझे भी कहना चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी नक्सली हैं या शहरी-नक्सली हैं।
You may also like
डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्वच्छ खेलों का समर्थन किया
दिल्ली : नार्को अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन कवच से पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता
नोएडा : मीट की दुकान पर दो ग्राहकों के बीच झगड़े में एक की मौत
एक से ज्यादा रेलवे वेटिंग टिकट में से एक ही हुआ कन्फर्म तो कैसे करें सफ़र, जानें क्या है नियम
क्या इतना आसान है संत होना? बाल संत के नाम कैसे सुर्खियां बटोर रहे हैं अभिनव अरोड़ा