झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 43 सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार शाम 5 बजे तक कुल 64.86 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। खास बात यह रही कि इस चरण में दशकों तक नक्सल प्रभावित रहे इलाकों में बंपर वोटिंग हुई और राजधानी में वोटर कम निकले।
#JharkhandAssemblyElection2024 | Jharkhand (Phase-1) recorded 64.86% voter turnout till 5 pm, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/dcJwRE5njl
— ANI (@ANI) November 13, 2024
प्रायः सभी क्षेत्रों में महिला और युवा मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिले की सीटों पर सबसे अधिक 72.19 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम वोटिंग हजारीबाग जिले की सीटों में 59.13 फीसदी दर्ज की गई है। विधानसभावार मतदान प्रतिशत पर निगाह डालें तो कोल्हान प्रमंडल की खरसावां सीट पर सबसे ज्यादा 77.32 प्रतिशत वोट पड़े हैं। रांची शहरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 51.50 मतदाताओं ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
जिन अन्य सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, उसमें बहरागोड़ा में 76.15, लोहरदगा में 73.21, मांडर में 72.13, पोटका में 72.29, सरायकेला में 71.54, सिसई में 71.21 और बिशुनपुर में 70.06 प्रतिशत वोट रिकॉर्ड किया गया है। इस चरण में मतदान के लिए 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। राज्य में 950 मतदान केंद्र ऐसे रहे, जहां शाम चार बजे तक मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग ने अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया था।
इस चरण में 20 सीट अनुसूचित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17 सीट सामान्य हैं। मतदान संपन्न होने के साथ ही कुल 683 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में पूर्व सीएम चंपई सोरेन, उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन, हेमंत सोरेन सरकार के छह मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, बैद्यनाथ राम और रामदास सोरेन शामिल हैं।
इनके अलावा अन्य दिग्गजों में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, पूर्व मंत्री सरयू राय, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे पूर्व आईपीएस डॉ. अजय कुमार, राज्यसभा की सांसद डॉ. महुआ माजी, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, डॉ नीरा यादव आदि के नाम शामिल हैं।
You may also like
योगी सरकार में निरंतर वृद्धि कर रहा टूरिज्म सेक्टर, 2020-21 से 2023-24 के बीच 44.9% की वृद्धि
Breaking, IND vs SA 3rd T20 Live दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
पीरियड्स के दर्द से राहत पाने के लिए अजवाइन की चाय पिये, जाने बनाने की विधि
अर्थजगतः शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे और स्विगी के 500 कर्मचारी बने 'करोड़पति'
किशमिश खाने के फायदे तो हैं, लेकिन अधिक मात्रा में सेवन से होगा नुकसान