कांग्रेस ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का "घृणा अभियान" उल्टा पड़ गया है क्योंकि सोशल मीडिया मंच पर "झूठे और भ्रामक" वीडियो पोस्ट करने को लेकर बीजेपी की झारखंड इकाई के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए रांची में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूत्रों ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस थाना रांची ने भी आईटी अधिनियम की धारा 69 (ए) के तहत सोशल मीडिया मंच को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के लिए पत्र लिखा है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को निर्वाचन आयोग को ‘‘बीजेपी 4 झारखंड’’ द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए "झूठे और भ्रामक" वीडियो की शिकायत की थी।
आरोप लगाया गया है कि निराधार दावों वाला यह वीडियो मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित कर रहा है तथा झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्हें किसी भी विपक्षी पार्टी को वोट देने से रोक रहा है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी का "घृणा अभियान" झारखंड में उल्टा पड़ गया है।
You may also like
Royal Enfield Himalayan 450: The Ultimate Adventure Machine Ready to Conquer New Frontiers
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वनडे से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी
2016 में सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र की पीएम मोदी ने कैसे की थी मदद, फडणवीस ने सुनाया किस्सा
पिछले 5 वर्षों में पेटेंट फाइल करने की संख्या हुई दोगुनी, दुनिया के टॉप 6 देशों में भारत
Jodhpur अर्शी और लोकेश ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता