कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार शाम रांची में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि यहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद हम उन सभी सात गारंटियों को लागू करेंगे, जिसका वायदा हमने यहां की जनता से किया है। कर्नाटक और तेलंगाना में हमने ऐसा कर दिखाया है।
देश में महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर.. सबके दाम बढ़ गए हैं।
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
वहीं आज देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। रुपए की कीमत भी लगातार गिरती जा रही है।
जनता को इससे राहत देने के लिए हमारी 7 गारंटी 👇
🔷 गारंटी 1932 आधारित खतियान की
✅… pic.twitter.com/wAB6qYLNp2
उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन ने मइया सम्मान योजना के तहत दिसंबर से 2500 रुपये देने की गारंटी दी है। भाजपा इसे रुकवाने के लिए कोर्ट पहुंच गई। इससे लगता है कि केंद्र सरकार गरीब और महिला विरोधी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे झारखंड जैसे छोटे से राज्य के चुनाव में जिस तरह घूम रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में वे जिला परिषद और कॉरपोरेशन के चुनाव में भी घूमेंगे। प्रधानमंत्री को देश के बारे में सोचना चाहिए, बेरोजगारी के बारे में सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे जो चुनाव के बारे में सोचता रहे, ऐसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री विदेश के इतने दौरे करते हैं, उन्हें देश की समस्याओं की भी जानकारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असल में जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे, बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। झूठ भी बोलते हैं, कांग्रेस को भी बदनाम करते हैं। हम प्रधानमंत्री की इज्जत करते हैं, पर जब वे बोलते हैं, तो नैचुरली हमें भी बोलना पड़ता है।
खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादे किए, वे पूरे नहीं हुए। उन्हें अपनी बात गंभीरता से रखनी चाहिए। वे बुलेट ट्रेन लाने की बात कर रहे थे। पहले इसका बजट एक लाख करोड़ रुपये था। अब परियोजना में देरी होने से उसकी लागत तीन लाख करोड़ रुपये हो गई है। वे ऐसे वादे करते हैं, जिनका पूरा होना मुश्किल होता है।
राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे राहुल गांधी को राजकुमार बोलते हैं, जबकि 25 साल तक उन्होंने राजकुमार की तरह शासन किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी दलितों, आदिवासियों और सबकी बात करते हैं, पर काम कुछ नहीं करते। पहले मोदी जी महंगाई के बारे में बात करते थे, पर हर चीज की कीमत बेतहाशा बढ़ गई है। 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपया 60 रुपया था। आज यह 84 रुपये हो गया। बीजेपी के पास कोई कार्यक्रम, कोई विजन नहीं है। वो सिर्फ भाषण देते हैं।
बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खड़गे ने कहा, दरअसल वे ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड का कोयले और खनन की रॉयल्टी का एक लाख 36000 करोड़ बकाया है। पीएम को यह बताना चाहिए कि वे यह पैसा कब देंगे। घुसपैठियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बॉर्डर संभालना गृह मंत्री का काम है। यह उनसे नहीं संभल रहा। देश की सुरक्षा उनका काम है। पर इसकी जगह वो राहुल गांधी और मुझे टारगेट करते हैं।
BJP के एक नेता कहते हैं 'बंटेंगे तो कटेंगे'
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
दूसरे नेता कहते हैं 'एक हैं तो Safe हैं।'
BJP ध्रुवीकरण की राजनीति करना चाहती है।
यह लोगों का अपमान है, लेकिन नरेंद्र मोदी कभी इसकी निंदा नहीं करेंगे।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 रांची, झारखंड pic.twitter.com/k3M1E4StlG
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
पैनोरमा एडिशन : ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग पर हुआ पूरब और पश्चिम की तहजीबों का मिलन
Weather Forecast: इन जिलों में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, 10 डिग्री पहुंचा पारा, अगले पांच दिनों में मौसम में बड़े बदलाव का अलर्ट
महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला, देवेंद्र फडणवीस कामों का दें हिसाब : नाना पटोले
घुसपैठिये शासन में प्रवेश करना चाहते हैं : स्वामी सदानंद सरस्वती
रामेश्वर मेला में अंतिम दिन पहुंचे हजारों श्रद्धालु