Top News
Next Story
NewsPoint

10 लाख नौकरियां, 15 लाख का बीमा, 450 रुपये में गैस सिलेंडर... झारखंड को INDIA गठबंधन की '7 गारंटी'

Send Push

झारखंड चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं। सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी बीच इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का वादा किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य के मुख्यमंत्री और जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें 7 गारंटी दी गई हैं। इस घोषणा पत्र को ‘एक वोट, सात गारंटी’ नाम दिया गया है। 'इंडिया' गठबंधन ने झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए 28 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने का वादा किया।

'इंडिया' गठबंधन ने झारखंड चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में गरीबों के लिए मुफ्त मासिक राशन को पांच किलोग्राम से बढ़ाकर सात किलोग्राम करने और 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है।

पहली गारंटी

गठबंधन ने सबसे पहली ‘गारंटी’ के तहत राज्य में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने और आदिवासियों की धार्मिक पहचान को सुनिश्चित करने के लिए सरना धर्मकोड लागू करने का वादा किया है।

दूसरी गारंटी

दूसरी गारंटी में राज्य में चल रही मईयां सम्मान योजना की तहत दिसंबर 2024 से महिलाओं को 2,500 रुपए हर महीने देने का वादा किया गया है। फिलहाल, इस योजना के तहत 1,000 रुपए हर माह दिए जा रहे हैं।

तीसरी गारंटी

गठबंधन ने सामाजिक न्याय की तीसरी गारंटी के तहत आरक्षण का दायरा बढ़ाने का वादा किया है। कहा गया है कि आदिवासियों को 28 प्रतिशत, दलितों को 12 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के हितों का संरक्षण और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का संकल्प व्यक्त किया गया है।

चौथी गारंटी

चौथी गारंटी के तहत राज्य में गरीबों को पांच किलो की जगह हर माह सात किलो अनाज मुफ्त देने और हर परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है।

पांचवीं गारंटी

पांचवीं गारंटी रोजगार से संबंधित है, जिसमें 10 लाख युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने की बात कही गई है।

छठी गारंटी

इसी तरह छठी गारंटी के तहत सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज, सभी जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना का वादा किया गया है।

सातवीं गारंटी

गठबंधन ने सातवीं गारंटी में किसानों को धान पर प्रति क्विंटल की दर से 3,200 रुपए की एमएसपी देने और वनोत्पादों के समर्थन मूल्य में 50 फीसदी बढ़ोतरी का वादा किया है।

घोषणा पत्र जारी किए जाने के मौके पर आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और सीपीआई एमएल के शुभेंदू सेन मौजूद रहे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now