तमिल सुपरस्टार सूर्या की फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ सिनेमाघरों में 14 नवंबर को दस्तक दे चुकी है. यह साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उम्मीद से कम कलेक्शन के साथ शुरुआत की है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ही हाफ सेंचुरी लगा दी है. चलिए आपको बताते हैं कि सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
सूत्रों के अनुसार, सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने पहले दिन की दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 50.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह सूर्या के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म साबित हुई है.
अब बात करते हैं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘कंगुवा’ के कलेक्शन की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने पहले दिन देशभर में 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. उम्मीद है कि ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.
‘कंगुवा’ को मेकर्स ने भारी-भरकम बजट में तैयार किया है. फिल्म की शूटिंग 7 अलग-अलग देशों में हुई है. फिल्म का डायरेक्शन शिवा ने किया है. आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्म दुनियाभर में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसे तमिल के साथ-साथ कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है.
खास बात है कि सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया है. उनके खतरनाक लुक की खूब चर्चा हो रही है. मेकर्स ने एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स की मदद ली है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बन गई थी. यह फिल्म 350 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई है.
You may also like
दुनियाः जापानी राजकुमारी युरिको का 101 वर्ष की आयु में निधन और नेपाल में खाई में गिरी कार, 8 की मौत, 5 घायल
दिल्ली प्रदूषण : 'ग्रैप-3' से प्रभावित नहीं होंगी राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़ी परियोजनाएं
मुरैना: भगवान बिरसा मुंडा को भुलाया नहीं जा सकता: शिवमंगल
जबलपुरः जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा को किया याद
राजगढ़ः नामदेव जयंती के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजन