UGC-NET दिसंबर 2024 के नोटिफिकेशन और परीक्षा तिथि घोषित होने का लाखों युवाओं को इंतजार है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नेट परीक्षा में ‘आयुर्वेद बायोलॉजी’ नाम का नया विषय शामिल किया है. जिसके बाद छात्रों के बीच एक बार फिर से दिसंबर 2024 सेशन के यूजीसी नेट परीक्षा के नोटिफिकेशन की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.
UGC-NET दिसंबर 2024 के नोटिफिकेशन और परीक्षा की तारीख को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इसका नोटिफिकेशन जब भी आएगा, इसे एनटीए की वेबसााइट ugcnet,nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने की तारीख, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड आदि के बारे में जानकारियां होंगी. एनटीए सब्जेक्ट वाइज परीक्षा शेड्यूल बाद में जारी करेगा.
UGC-NET जून 2024 सेशन का रिजल्ट हुआ जारी
UGC-NET जून 2024 सेशन का रिजल्ट 18 अक्टूबर को जारी हुआ था. परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2 से 5 पांच सितंबर को हुई थी. जेआरएफ के लिए 4970, पीएचडी के लिए 1,12,070 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 53,694 उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त की थी.
UGC-NET के लिए उम्र सीमा और योग्यता
यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए पीजी डिग्री होनी चाहिए. पीजी फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. हालांकि, जेआरएफ के लिए यूजीसी नेट देना है, तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 32 साल है.
यह भी पढ़े :-
You may also like
Ganga Snan 2024 Date: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा, जानिए सही जानकारी
365 Batti Ka Diya Kab Jalaye 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर जलाएं 365 बाती का दीपक, पूरे साल की पूजा का एक साथ मिल जाएगा फल
दैनिक राशिफल : 15 नवम्बर 2024 रविवार के दिन जाने अपनी राशि का हाल
Kartik Purnima Mahatav 2024: कार्तिक पूर्णिमा का क्या महत्व है? जानिए इस दिन क्या करते हैं
शादी से किया इनकार तो 500 Km दूर चली आई प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही जमाया डेरा, मोहल्ले में मच गया हंगामा