इंटरव्यू लेने वाला – चरित्र प्रमाण पत्र लाए हो?
पप्पू – सॉरी सर ! वो तो मैं लाना भूल गया।
इंटरव्लेयू लेने वाला – अच्छा अच्छा कोई बात नहीं।
एक काम करो अपने मोबाइल की गैलरी खोलकर दिखा दो।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
दुनिया में 3 तरह के दोस्त होते हैं…
“आयुर्वेदिक दोस्त”
मतलब बोलचाल में बहुत बढ़िया,
लेकिन इमरजेंसी में काम नहीं आते।
“एलोपैथिक दोस्त”
इमरजेंसी में यही काम आते हैं, लेकिन कब,
क्या साइड इफेक्ट दिखा दें, भरोसा नहीं।
“होम्योपैथिक दोस्त”
मतलब वैसे तो कोई काम के नहीं होते,
लेकिन साथ रहते हैं तो अच्छा लगता है।😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
बेटी की विदाई के समय पिता ने अपने दामाद से कहा-
“बेटा आपका WhatsApp मैसेज मिला था,
आपकी डिमांड तो बड़ी अजीब सी थी,
लेकिन हमने पूरी कर दी है।”
ये लीजिए अपनी पसंद के सफेद रंग के चार कच्छे
(four underwear in white colour)
दामाद (मन ही मन में बड़बड़ाता हुआ) –
ऐसी की तैसी इस auto spell-correction की…
मैंने तो Ford Endeavour in white colour
माँगी थी😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
एक मारवाड़ी ने दूसरे मारवाड़ी के खिलाफ रिपोर्ट
लिखाई कि उसने मुझे तीन किलो के बाँट से मारा है।
पुलिस परेशान कि 3 किलो का बाँट आया कहाँ से ?
बाद में मारवाड़ी ने ही पुलिस को समझाया…
पहले इसने मुझे 5 किलो के बाँट से मारा।
फिर मैंने इसे 2 किलो के बाँट से मारा।
2 किलो का हिसाब तो नक्की हो गया।
बचे हुए तीन किलो की रिपोर्ट लिखाई है।
* हिसाब तो आखिर हिसाब होता है ना ! *😂😜😅😂😂😜
You may also like
पढ़ाई का शौकीन क्रिकेटर जो अब एक प्रधानमंत्री से नाम में समानता के लिए मशहूर हो रहा है
पेरू के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्जेंटीना की टीम में शामिल हुए अनकैप्ड सिमेओन
Aaj Ka Mausam: भीषण ठंड की चेतावनी, जानें कहां-कहां छाएगा कोहरा?
Rajasthan Politics: अशोक गहलोत सरकार का एक और फैसला बदलने जा रहे हैं सीएम भजनलाल, 40 लाख बेरोजगारों पर पड़ेगा प्रभाव
Manipur Violence: भीड़ ने CM के दामाद समेत कई विधायकों के घर फूंके, 5 जिलों में कर्फ्यू , 7 में इंटरनेट बैन