Automobile
Next Story
NewsPoint

मुंबई के ट्रैफिक से परेशान अर्जुन कपूर ने खरीदा लखटकिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिफेंडर की जगह अब 'टू-व्हीलर की एसयूवी' से दिखेंगे

Send Push
Arjun Kapoor New BGauss RUV350 Electric Scooter: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक माने जाने वाले अर्जुन कपूर के पास लैंड रोवर डिफेंडर समेत एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं, लेकिन अब उन्हें मुंबई के ट्रैफिक ने परेशान कर दिया है और इसकी वजह से वह टू-व्हीलर पर शिफ्ट हो गए हैं। जी हां, आपने सही सुना। इस साल सिंघम 2 में विलेन बन लोगों को डराने आ रहे अर्जुन कपूर ने अपने लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है, जिसका नाम बीगौस आरयूवी 350 है। इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की एसयूवी माना जाता है, क्योंकि इसमें 16 इंच के पहिये लगे हैं। अर्जुन के विर्ले पार्ले घर पर हुई डिलीवरीअर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके घर पर बीगौस कंपनी के प्रतिनिधि आरयूवी350 लेकर पहुंचते हैं। इस दौरान वहां मौजूद पपाराजी से बात करते हुए अर्जुन करते हैं कि ये लोग जो बाइक से मेरी कार को फॉलो करते हैं, उनसे बचने का उपाय मैंने ढूंढ लिया है और फिर ट्रैफिक में फंसने का भी झंझट नहीं। इस दौरान अर्जुन अपने नए बीगौस आरयूवी350 स्कूटर की पूजा करने के बाद चलाते भी दिखे। image अर्जुन की नई सवारी की खास बातेंआपको बता दें कि भारतीय बाजार में इसी साल बीगौस ने अपना नया आरयूवी350 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.09 लाख रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक है। इस स्लीक रेट्रो मॉडर्न डिजाइन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाइपर ड्राइव मोटर लगा है, जो कि 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। वहीं, इसमें 3 kWh तक की बैटरी लगी है, जो कि एक बार फुल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। खूबियों की बात करें तो इसमें 5 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, कॉल और मैसेज अलर्ट, नैविगेशन, हिल होल्ड असिस्ट समेत काफी सारी खूबियां हैं। image अर्जुन कपूर को महंगी कारों का शौकआपको बता दें कि साल 2012 में परिणीति चोपड़ा के साथ इश्कजादे फिल्म से करियर शुरू करने वाले अर्जुन कपूर को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है। अर्जुन के पास करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की मर्सिडीज मेबैक के साथ ही एक करोड़ रुपये से ज्यादा महंगी लैंड रोवर डिफेंडर, डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा महंगी मासेराती लेवांटे और सवा करोड़ रुपये से ज्यादा महंगी वोल्वो एक्ससी90 समेत और भी लग्जरी कारें हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now