Automobile
Next Story
NewsPoint

इस देसी बाइक के आगे सारे फेल! युवाओं में ऐसा क्रेज कि टीवीएस और होंडा से लेकर यामाहा तक देखते रह जाते हैं

Send Push
भारतीय बाजार में युवाओं के बीच 150 सीसी और इससे ज्यादा पावरफुल इंजन वाली बाइक्स का क्रेज जबरदस्त है। देखने में स्पोर्टी, फीचर्स में धांसू और स्पीड किंग के रूप में मशहूर ये मोटरसाइकल अब सेल्स चार्ट में भी काफी अच्छा कर रहे हैं। बीते अगस्त की ही सेल्स रिपोर्ट देखें तो बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज मोटरसाइकल ने होंडा यूनिकॉर्न और टीवीएस अपाचे के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, केटीएम समेत अन्य कंपनियों की 150 सीसी से लेकर 200 सीसी तक की बाइक को पछाड़ दिया। बजाज पल्सर की बिक्री में 17 फीसदी की बढोतरीआपको बता दें कि बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज बाइक्स को बीते अगस्त में 40,181 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। बजाज पल्सर सीरीज में 125 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की मोटरसाइकल हैं, जो लुक और फीचर्स में धांसू हैं। image होंडा, टीवीएस और यामाहा पीछे रह गएबीते अगस्त में 150 सीसी से लेकर 200 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकल की लिस्ट में दूसरे पायदान पर होंडा यूनिकॉर्न रही, जिसे 31,351 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर कंपनी की अपाचे रही, जिसे 30,038 ग्राहकों ने खरीदा। टीवीएस अपाचे की बिक्री में सालाना रूप से 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद यामाहा की एमजेड, एमटी 15 और आर15 जैसी बाइक रहीं, जिनकी क्रमश: 12253 यूनिट, 9929 यूनिट और 8583 यूनिट बिकी। image हीरो, केटीएम और सुजुकी बाइक्सपिछले महीने, यानी अगस्त 2024 में 150 सीसी से लेकर 200 सीसी तक की बाइक्स की लिस्ट में 7वें नंबर पर होंडा एसपी 160 रही, जिसे 4858 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद हीरो एक्सपल्स 200 को 2930 ग्राहक, केटीएम 200 को 2332 ग्राहक और हीरो एक्सट्रीम 160आर और एक्सट्रीम 200 की 2272 यूनिट बिकी। टॉप 10 से बाहर रही होंडा हॉरनेट की 1458 यूनिट और सुजुकी जिक्सर की 1365 यूनिट बिकी।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now