Automobile
Next Story
NewsPoint

Ola स्कूटर की बिक्री घटी, इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस-बजाज के साथ ही हीरो ने भी पकड़ी रफ्तार

Send Push
Best Selling Electric Scooters: स्कूटर खरीदने वाले अब होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और अन्य पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर भी जोर दे रहे हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि आखिरकार लोगों को किन-किन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद हैं और इनकी कैसी बिक्री हो रही है। पिछले महीने, यानी अगस्त के आंकड़े देख लें तो ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर रही, लेकिन जुलाई के मुकाबले इसमें भारी गिरावट देखी गई। दरअसल, हाल के दिनों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विसिंग से जुड़ीं शिकायतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली और इसका असर बिक्री पर पड़ने लगा है। वहीं, लोगों को अब टीवीएस, बजाज और हीरो जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति प्रेम उमड़ रहा है और इनकी खूब बिक्री हो रही है। टॉप 5 में किन-किन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरभारतीय बाजार में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो पहले स्थान पर रही ओला इलेक्ट्रिक ने बीते अगस्त में 27,517 स्कूटर बेचे और यह जुलाई 2024 के मुकाबले करीब 34 फीसदी की गिरावट के साथ है। हालांकि, ओला स्कूटर की बिक्री में अगस्त में सालाना रूप से करीब 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ई-स्कूटर सेगमेंट में दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर कंपनी रही, जिसके आईक्यूब स्कूटर की 17,543 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा 13 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। imageभारतीय बाजार में ओला और टीवीएस के बाद बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और बीते अगस्त में इसे 16,706 ग्राहकों ने खरीदा। चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री में सालाना रूप से 153 फीसदी की बढ़ोतरी अगस्त 2024 में दिखी। इसके बाद चौथे स्थान पर ऐथर एनर्जी रही, जिसने 10830 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचटे और यह मासिक रूप से 7 फीसदी और सालाना रूप से 51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। टॉप 5 में हीरो मोटोकॉर्प के वीडा स्कूटर की एंट्री हो गई है और पिछले महीने इसे 4742 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि 418 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। image टॉप 10 में ये 5 कंपनियां भीभारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में छठे स्थान पर ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रही, जिसने 2816 स्कूटर बेचे। इसके बाद बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने 1110 स्कूटर बेचे, जो कि 20 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। 8वें स्थान पर बाउंस इलेक्ट्रिक 1 प्राइवेट लिमिटेड रही, जिसने 791 स्कूटर बेचे और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आंकड़ा 499 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। इसके बाद वॉर्डविजार्ड ने 734 और रिवोल्ट ने 721 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे। इन दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना रूप से बढ़ोतरी हुई है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now