Other
Next Story
NewsPoint

इंग्लैंड: सुपर मार्केट से खरीदे सैलेड के पैकेट में निकला जिंदा मेंढक, कस्टमर की कंपलेन पर पहुंची रेस्क्यू टीम

Send Push
अगर आप किसी सुपरमार्केट से अपने खाने के लिए सैलेड का पैकेट ले आएं और उसके अंदर मेंढक निकले तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा? सोशल मीडिया X पर डाली गई एक पोस्ट के अनुसार, सुपर मार्केट से खरीदे गए एक सैलेड बैग के अंदर मेंढक निकला। जिसे देखकर कस्टमर के होश ही हवा हो गए और उसने रेप्टाइल रेस्क्यू टीम को घटना के बारे में बताया।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना पता चलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए बताया कि कस्टमर के बैग में टोड (मेंढक) पाया गया है। इस पूरी घटना को इंटरनेशनल मीडिया ने रिपोर्ट किया है। सलाद के पाउच से रेस्क्यू किया गया मेंढक…कल्पना करिए कि आप मार्केट से एक पैकेट में कोई भी सामान अपने घर ले आते है और उसे जैसे ही खाने के लिए खोलते हैं। उसमें से मेंढक टर्र-टर्र करता हुआ निकले तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर तौर पर आप डर के मारे उस पैकेट को खुद से दूर फेंक देंगे। इस दौरान आपकी चीख भी निकल सकती है। इंग्लैंड में भी एक बंदे के साथ ही कुछ हुआ था। लेकिन उसने बर्कशायर रेप्टाइल रेस्क्यू को बुलाकर तुरंत इस घटना को रिपोर्ट किया और अपनी थैली को एक किनारे रख दिया। बीबीसी से बातचीत में रेस्क्यू टीम के सदस्य ने बताया कि आज कल यह घटनाएं आम हो गई है और बाहर से आने वाले फलों में यह चीजें देखने को मिलती है। हम उसे अपने पास रखेंगे… imageरेस्क्यू टीम के सदस्य ने बताया कि "मुझे नहीं पता कि वह कहां से आया है लेकिन वह जहां है उससे खुश है... हम उसे अपने पास रखेंगे।" रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की जांच की जा रही है कि सैलेड पैकेट के अंदर टॉड कहा से आया।इस खबर पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now