Politics
Next Story
NewsPoint

बिन बरसेला झूमके बदरवा धूल गए... जब मालिश करवाते हुए गाना गुनगुनाने लगे बृजभूषण सिंह, वीडियो वायरल

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज सीट से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व सांसद बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में बृजभूषण फुरसत के पलों को एंज्वॉय कर रहे हैं। शरीर की मालिश करवाने के साथ ही लोकगीत गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बृजभूषण शरण सिंह की गिनती ताकतवर नेताओं में होती है। वो कई बार सांसद रहने के साथ ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि विवादों में घिरने के चलते बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था।दरअसल पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का सोमवार को 1 मिनट 36 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें करीब 5 लोग पैर की उंगलियों से लेकर पैर और हाथ दबा रहे हैं। साथ ही दाहिने हाथ में पूर्व सांसद ने एक कागज पकड़ रखा है। जिसे देखकर बृजभूषण लोकगीत गा रहे हैं। ये वायरल वीडियो जिम का है। इस दौरान कई लोग आसपास खड़े बृजभूषण शरण सिंह के गाने का लुफ्त उठा रहे हैं। साथ ही कुछ लोग वीडियो बना रहे है। बाहुबली नेता का वीडियो वायरलवहीं वीडियो में कैसरगंज सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह 'बिन बरसेला झूमके बदरवा धूल गए, ले सेंदुरा की बह गए कजरवा' गाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन सूत्रों की माने तो उनका पर्सनल जिम भी है। जिसमें वो काफी समय देते हैं। बेटे को दिया था गया टिकटबता दें, 2024 लोकसभा चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट नहीं मिला था। टिकट मिलने को लेकर बृजभूषण लगातार दावे कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यहां तक कह दिया था कि कौन काटेगा टिकट, आप मेरा टिकट काटेंगे। उसके बावजूद बीजेपी ने बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे करन भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया था।करन भूषण कैसरगंज सीट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के पीछे बृजभूषण शरण का बड़ा हाथ रहा था। बृजभूषण शरण सिंह कई बार सांसद रह चुके हैं। उनकी गोंडा से लेकर अयोध्या तक अच्छी पकड़ मानी जाती है। हालांकि महिला पहलवानों के आरोप लगाने के बाद उनकी छवि पर असर पड़ा है। इसी वजह से कुश्ती संघ से इस्तीफा देना पड़ा था और सांसदी के टिकट से भी हाथ धोना पड़ गया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now