Politics
Next Story
NewsPoint

Delhi Mayor Election: दिल्ली में कौन बनेगा मेयर और डिप्टी मेयर,आज हो जाएगा फैसला, AAP-BJP में सीधा मुकाबला

Send Push
नई दिल्ली: मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में वोटों की संख्या के आधार पर आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी नजर रहा है। दोनों पोस्टों पर कब्जा जमाने के लिए जितने वोटों की जरूरत है बीजेपी के पास उस जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 19 वोटों का भारी अंतर है। दोनों महत्वपूर्ण पदों पर कौन बाजी मारेगा इसका फैसला गुरुवार शाम तक हो जाएगा, लेकिन सब चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर निर्भर करता है। एलजी ने मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराने की जिम्मेदारी सत्या शर्मा को सौंपी है। वह सीनियर निगम पार्षद होने के साथ साथ ईस्ट एमसीडी की मेयर भी रही हैं। चुनाव को लेकर गाइडलाइंस भी जारीगुरुवार को होने वाले चुनाव को लेकर निगम सचिव ऑफिस द्वारा जो गाइडलाइंस जारी की गई है उसमें मोबाइल सहित अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को पोलिंग बूथ के अंदर ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। निगम सचिव ऑफिस द्वारा निगम पार्षदों के मोबाइल और अन्य गैजेट आदि को जमा करने के लिए कमरा नंबर 402 में व्यवस्था की है। प्रत्येक निगम पार्षद का आई कार्ड देखने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। प्रत्याशियों के समर्थकों को सिविक सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं समयसीमा का हवाला देते हुए विजयी प्रत्याशियों के स्वागत आदि पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। निगम पार्षदों को अपनी गाड़ियां बेसमेंट में ही खड़ी करनी होगी। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मी मीडिया गैलरी में ही बैठेंगे। कितने पुलिस बल की जरूरत?चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए निगम सचिव ऑफिस ने दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों को लेटर लिखकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए कहा है। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कितने पुलिस बल की जरूरत पड़ेगी, उन्होंने यह सब सीनियर पुलिस अधिकारियों के ऊपर छोड़ दिया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now