नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में तगड़ा झटका लगा है। पांच बार के विधायक मतीन अहमद ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'यमुना पार क्षेत्र में चौधरी मतीन अहमद जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए हैं। चौधरी साहब का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। कांग्रेस छोड़ आप में गए मतीन अहमददिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में कांग्रेस इन चुनावों में शानदार वापसी को लेकर लगातार कवायद में जुटी है। यही वजह है कि कांग्रेस नेता 'दिल्ली न्याय यात्रा' निकाल रहे हैं। शनिवार को इस यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के पांच विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय की गई। भले ही कांग्रेस नेता दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं इसी बीच पार्टी को जोर का झटका है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी उलटफेरकांग्रेस से पांच बार विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आप की झाड़ू संभाल ली। इस खास मौके पर केजरीवाल ने उनका स्वागत किया। उन्होंने चौधरी मतीन अहमद को AAP की सदस्यता दिलाई। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि यमुना पार क्षेत्र में चौधरी मतीन अहमद जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए हैं। चौधरी साहब का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है।
You may also like
दिल्ली में सोमवार से स्कूल बंद, सीएम आतिशी ने किया ऐलान
आपकी यात्रा रद्द हो सकती है! इस जिले में 10 ट्रेनें रद्द, जानें क्या है वजह
18 नवम्बर को अचानक खुल जाएगी इन राशियों की किस्मत
शुभ मुहूर्त में बंद हो गए भगवान बदरी विशाल के कपाट, बर्फीले पहाड़ और सर्द बयार बने साक्षी
सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, धान बेचते ही निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, केवल इन एटीएम से मिलेगा पैसा