प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली : विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में केंद्र सरकार के ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर को लागू किया जाए। पिछले 8 साल से दिल्ली सरकार जानबूझकर अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली में देरी कर रही है। यही सूचना प्रणाली केंद्र सरकार के सफदरजंग, एम्स सहित 738 अस्पतालों में सफलता से चल रही है। विजेंद्र गुप्ता ने की मांगविजेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटलाइज्ड करने, मरीजों के हेल्थ रेकॉर्ड ट्रैकिंग सुनिश्चित करने, अस्पतालों के प्रबंधन और पैसों के दुरुपयोग रोकने के लिए ही यह सॉफ्टवेयर बनाया गया है। केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों में इसी सॉफ्टवेयर से अस्पतालों में प्रबंधन का काम हो रहा है। दिल्ली सरकार पिछले 8 सालों से इस प्रणाली को अपने अस्पतालों में लागू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक लागू नहीं कर पाई है। बीजेपी नेता के निशाने पर AAP सरकारबीजेपी नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार यह चाहती ही नहीं कि को केंद्र सरकार की योजनाएं दिल्ली में लागू हो। क्योंकि सरकार पूरी तरह से पूर्वांग्रह से ग्रसित है। जिस सॉफ्टवेयर को चीफ सेक्रेटरी ने यहां लागू करने की अनुशंसा की थी, उसे केंद्र सरकार की एजेंसी एनआईसी ने बनाया है। इसलिए दिल्ली सरकार इसे लागू नहीं करना चाहती है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुप्ता के आरोपों पर कहा कि ई-हॉस्पिटल के लिए एनआईसी ने जो सॉफ्टवेयर डिवेलप किया है, वह उतना बेहतर नहीं है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिया जवाबमंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एचएमआईसी के लिए एनआईसी के सॉफ्टवेयर में वह फीचर ही नहीं है, जो दिल्ली सरकार को चाहिए। सी-डीएसी ने भी ई-सुश्रुत एचएमआईसी एप्लिकेशन तैयार किया है। यह एप्लिकेशन दिल्ली के जरूरतों के अनुरूप है। दोनों सॉफ्टवेयर डिवेलपर्स के एप्लिकेशन की जांच के लिए एक मेडिकल कमिटी भी बनाई गई थी। लेकिन, कमिटी ने आज तक रिपोर्ट सबमिट ही नहीं की। 'कैसे उस एप्लिकेशन को लागू किया जाए?'सौरभ भारद्वाज ने आगे बताया कि अचानक जनवरी, 2024 में हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा कि एनआईसी का ही एप्लिकेशन ठीक है। इस पर उन्हें कहा गया कि वह दोनों सॉफ्टवेयर डिवेलपर्स के एप्लिकेशन की रिपोर्ट सबमिट करें। लेकिन, हेल्थ सेक्रेटरी ने ऐसा किया ही नहीं। एनएआईसी ने जो ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर बनाया है, उसमें ही दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक, लैब सर्विसेज, फरिश्ते स्कीम को भी जोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन एनआईएसी ने ऐसा किया ही नहीं। ऐसे में कैसे उस एप्लिकेशन को लागू किया जाए?
You may also like
जबलपुरः महाकौशल विज्ञान मेला पहुंचे कलेक्टर, स्टॉलों का अवलोकन कर बच्चों से किया संवाद
शादी से एक हफ्ते पहले दुल्हन पर हुआ जानलेवा हमला, एक तरफ़ा प्यार में...
पीएम मोदी नाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना, जी20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
Delhi Election: दिसंबर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी जारी कर सकती है घोषणापत्र, हो गई पहली बैठक
रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने वालों की खुमारी होगी खत्म! अब होगी सख्त कार्रवाई