Sports
Next Story
NewsPoint

भारत के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव को नहीं था अपनी रफ्तार अंदाजा, पता चला तो होश उड़ गए

Send Push
नई दिल्ली, अरानी बसु: इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले मयंक यादव को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। मयंक को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। मयंक को जब इसके बारे में पता चला तो वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे। इसके बाद उन्होंने अपनी मां फोन कर इसकी जानकारी दी। मयंक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के सदस्य हैं। आईपीएल 2024 में चोट के कारण मयंक सिर्फ चार मैच ही खेल पाए थे, जिसमें उन्होंने अपनी रफ्तार से कहर बरपाया था। मयंक यादव ने आईपीएल में लगातार 150 और उससे ज्यादा की गति से गेंदबाजी की थी, लेकिन मयंक यादव को अपनी रफ्तार के बारे में पता ही नहीं था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मयंक यादव ने कहा, मुझे पता ही नहीं था कि मैं कितनी गति से बॉलिंग करता हूं।' आईपीएल में पता चली मयंक को उनकी रफ्तारमयंक यादव ने कहा, 'मुझे हमेशा से लगता था कि बल्लेबाजों के लिए मेरी स्पीड नॉर्मल थी। सोनेट क्लब के कोच देवेंद्र शर्मा सर के साथ और लोगों ने भी कहा कि मैं 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता हूं, लेकिन मुझे इस पर यकीन ही नहीं हुआ था।' चोट के कारण आईपीएल का 17 वां सीजन पूरा नहीं खेल पाने वाले मयंक ने कहा, 'लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए मेरे पहले सेशन 2022 में मैंने कुछ बॉलिंग की थी। इसके बाद स्पोर्ट स्टाफ ने मुझसे पूछा की अंदाजा लगाओ तुम्हारी स्पीड कितनी है। मैंने उनसे कहा कि 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार होगी, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं लगातार 150 किलोमीटर की रफ्तार से बॉलिंग कर रहा हूं। तब जाकर मुझे अहसास हुआ मैं सच में तेज गेंदबाजी कर रहा हूं।' दिल्ली के लिए खेलते हैं मयंक यादवमयंक यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। 22 साल के मयंक अब तक सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच में मैदान पर उतरे हैं। इसके अलावा वह 17 लिस्ट और 14 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में मयंक ने दो विकेट लिए जबकि लिस्ट ए में उनके नाम 34 विकेट है। वहीं टी20 में उन्होंने 19 विकेट लिए हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now