Sports
Next Story
NewsPoint

ICC Test Championship Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर टॉप-3 में पहुंचा श्रीलंका, दूसरे टेस्ट के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बदलाव

Send Push
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC) का रोमांच चरम पर है। श्रीलंका ने दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 63 रन से मात दी। इस जीत का असर WTC पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा। आइए एक बारी नजर डालते हैं।आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल की स्थिति टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलते हैं पॉइंटमैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा। *टीमों का आकलन पर्संटेज ऑफ पॉइंट्स (PCT) के हिसाब से होगा *हर ओवर शॉट करने पर टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकों में से एक अंक काटा जाएगा
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now