Sports
Next Story
NewsPoint

WTC Table: किसे फायदा, कौन घाटे में रहेगा... कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहा तो WTC टेबल पर क्या पड़ेगा असर, समझिए समीकरण

Send Push
कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर हो रहा है। मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया। उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। तीन दिन में कुल 35 ओवर होने की वजह से मैच का नतीजा निकलना काफी मुश्किल है। भारत को मैच जीतने के लिए बांग्लादेश के 20 विकेट लेने के साथ ही खुद बल्लेबाजी में एक पारी खेलकर बड़ा स्कोर भी बनाना पडे़गा। टेस्ट ड्रॉ होने पर क्या होगा?यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। यानी मैच ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट मिलेंगे। मैच जीतने पर 12 जबकि टाई होने पर 6-6 पॉइंट मिलते हैं। भारत के अभी 86 तो बांग्लादेश के 33 पॉइंट हैं। बांग्लादेश पहले मैच को 280 रनों से हार गई थी। आज तक उसे टेस्ट में भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है। ऐसे में मैच ड्रॉ होता है तो उसे सबसे ज्यादा खुशी होगी। भारत को टेबल में भी नुकसानकानपुर टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में भी नुकसान होगा। अभी 10 मैच के बाद भारत के 86 पॉइंट हैं। 71.67 प्रतिशत अंक हासिल कर भारत टेबल में पहले स्थान पर है। मैच ड्रॉ होने की स्थिति में भारत के 68.18 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। हालांकि टीम इंडिया इसके बाद भी टॉप पर रहेगी लेकिन अंक गिरना आगे के लिए ठीक नहीं है। भारत अगर कानपुर टेस्ट को अपने नाम करने में यहां से भी सफल हो जाता है तो 74.24 प्रतिशत अंक हो जाते। इससे फाइनल में जाने की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश 39.29 से घटकर 38.54 पॉइंट रह जाएंगे। हालांकि अगर उन्हें हार मिलती तो 34.37 पॉइट हो जाते। वेस्टइंडीज में हुआ था बारिश से नुकसानभारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की शुरुआत की थी। पहले मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 141 रनों से जीत मिली थी। दूसरे टेस्ट को भी टीम इंडिया आसानी से अपने नाम कर सकती थी, लेकिन बारिश ने विलेन का काम किया और मैच ड्रॉ हो गया।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now