Top News
Next Story
NewsPoint

बिहार में महिला दारोगा खाना बना रही थी, अचानक कर ली गई अरेस्ट... जानिए क्यों?

Send Push
वैशाली: हाजीपुर में तैनात महिला दारोगा पूनम कुमारी को निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये की रिश्वेत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना हाजीपुर औद्योगिक थाना इलाके की है, जहां आरोपी दारोगा किराये के मकान में रहती थीं। पीड़ित की शिकायत पर निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और दारोगा को घूस लेते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि मामला एक केस से जुड़ा था जिसमें दारोगा ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पहले भी लगा है घूसखोरी का आरोपगिरफ्तारी के बाद महिला दारोगा ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि 'मैंने कुछ नहीं किया है/। हालांकि, निगरानी टीम उन्हें अपने साथ पटना गई है जहां आगे की कारवाई की जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब पूनम कुमारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। इससे पहले जब वह वैशाली के महनार थाने में तैनात थीं, तब भी उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह रिश्वत मांग रही थीं। इस मामले में तत्कालीन एसपी रविरंजन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। फिर लगा रिश्वत मांगने का आरोपघटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि निगरानी टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि दारोगा पूनम कुमारी एक केस के सिलसिले में पीड़ित से रिश्वत मांग रही हैं। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पीड़ित ने दारोगा को पैसे दिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय बना रही थीं खानागिरफ्तारी के समय पूनम कुमारी अपने किराये के मकान में खाना बना रही थीं। टीम ने उन्हें वहीं दबोच लिया। हालांकि, दारोगा ने शुरू में अपनी सफाई में कहा कि 'मैंने कुछ नहीं किया है' और टीम को सहयोग करने की बात कही, लेकिन टीम ने उनकी एक न सुनी और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now