Top News
Next Story
NewsPoint

उत्तराखंड से देश के 5 बड़े शहरों के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, जल्द शुरू होगी सेवा

Send Push
अभिषेक अग्रवाल, देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश के जॉली ग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल पटना और पंतनगर से मुंबई कोलकाता चेन्नई के लिए हवाई सेवा संचालित की जाएगी। इसके लिए एविएशन कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। प्रदेश में पर्यटन के साथ औद्योगिक निवेश के मकसद से निवेशक उत्तराखंड आते हैं। अभी तक उत्तराखंड से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल के लिए सीधी हवाई सेवा नहीं है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार अब नए शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्य अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया की पांच शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। उत्तराखंड में देश दुनिया के विभिन्न हिस्सों से तीर्थ यात्री और पर्यटक आते रहते हैं यदि हवाई सेवाओं का विस्तार होगा तो तीर्थ यात्रा सुगम होने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए साधन खुलेंगे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now