Skoda Electric Car Launch In India: स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी कायलाक एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है, जो कि अपने धांसू लुक-फीचर्स के साथ ही महज 7.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस की वजह से लोगों को आकर्षित कर रही है। आगामी 2 दिसंबर को इसके बाकी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा होगा और अगले साल जनवरी में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। इन सबके बीच स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एमडी और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने यह कहकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है कि आने वाले समय में स्कोडा की इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय बाजार में अपना जलवा बिखेरेंगी। सही समय पर आएगी ईवीदरअसल, स्कोडा कायलाक लॉन्च के बाद पीयूष अरोड़ा ने बातचीत में कहा कि स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ग्रुप आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अच्छे प्रोडक्ट भारतीय बाजार में पेश करने की संभावनाओं पर काम कर रही है। हम फिलहाल मार्केट को देख रहे हैं और जैसे-जैसे ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा, हम सही समय पर बिल्कुल परफेक्ट प्रोडक्ट इंडियन कस्टमर के सामने पेश करेंगे। अरोड़ा ने कहा कि हम आईसी इंजन कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों की संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं और आने वाले समय में हमारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी इंडियन सड़कों पर नजर आएंगी। भारत बड़ा बाजारस्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीयूष अरोड़ा ने ग्रुप के विजन के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है और इसमें खास तौर पर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की हाल के वर्षों में जिस तरह से डिमांड बढ़ी है, उसे देखते हुए हम कायलाक लेकर आए हैं। आने वाले वर्षों में भारत में बिक रहीं 60 फीसदी से ज्यादा वीइकल सेगमेंट में हमारी कारें होंगी। भारतीय कस्टमर की जरूरतों तो देखते हुए हम नए-नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे हैं और संभावनाएं तलाश रहे हैं कि कब कौन से प्रोडक्ट लॉन्च किए जा सकते हैं।
You may also like
Aaj Ka Rashifal: 08 नवंबर, 2024 (सभी राशियों के लिए आज का राशिफल)
अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी का व्यापारिक संगठन कैट ने किया स्वागत
एबीवीपी के तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राजशरण शाही, वीरेन्द्र सिंह सोलंकी बने राष्ट्रीय महामंत्री
प्रारम्भिक चरण में उपचार से साध्य होंगे असाध्य रोग
तीन दिवसीय जोहार महोत्सव आठ नवम्बर से