दरभंगा: कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करने के दौरान पकड़े गए कटिहार जिले के मनिहारी गांव निवासी वृहस्पति यादव की मौत हो गई है। गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग किले के भीतर कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय में घुसकर कर्मियों की लाठी डंडे से पिटाई की गई। उसके बाद झोले से निकाल कर देशी मस्कट से करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई थी।वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इसके बाद पुलिस ने वृहस्पति यादव को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया था। पुलिस ने आरोपी की मौत के बाद देर रात शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के झोले से 3.3 की 41 गोलियां बरामद की गई जबकि कई खोखे भी मिले थे। पुलिस ने मौके से एक देशी। मस्कट और चाकू और गोलियो को जब्त कर लिया था और मनिहारी थाना से संपर्क कर आरोपी के विषय मे जानकारी इकट्ठा करने में लगी थी। फिलहाल जो प्रथम दृष्टया जानकारी मिली कि वह अपने जमीन संबंधी विवाद चल रहा है, जिसका कागजात लेने की वह ट्रस्ट कार्यालय से संपर्क किया था। कहा जा रहा है कार्यालय के कर्मियों ने उससे कागजात उपलब्ध कराने के एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही थी। इसके लिए उसने किसी से पैरवी भी करवाया था, जिसके बाद रिकार्ड रूम के कर्मियों ने कागजात नष्ट हो जाने की बात कहकर उसे टरका दिया करते थे। फिलहाल अब यह सारी चीजें पुलिस के लिए जांच का विषय यह है कि बरामद किए गए हथियार से एक बार मे एक ही गोली लगती है। वह इतनी देर तक कार्यालय में हंगामा करता रहा लेकिन पुलिस को सिर्फ दो खोखे ही मिले हैं।
You may also like
Lifestyle: पुरुषों के इस अंग पर होती हैं महिलाओं की नजर, देखकर पहचान लेती हैं काम का हैं या फिर....
ऑस्ट्रेलिया में भी दिखी विराट दीवानगी, KING KOHLI की एक झलक के लिए पेड़ पर चढ़े फैंस; देखें VIDEO
महाराष्ट्र में सब्जी का भाव पूछ रहे असदुद्दीन ओवैसी, सरकार पर कसा तंज
चोटिल रीस टॉपली वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष टी20 मैचों से बाहर
नाइजीरिया में हर साल एड्स से होती हैं 15 हजार मौतें : अधिकारी