Top News
Next Story
NewsPoint

ऑफिस के कंप्यूटर में Google पर ये सब खोजता था शख्स, बंदे की सर्च हिस्ट्री देख कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया

Send Push
वैसे तो आमतौर पर हर कोई ऑफिस काम करने के लिए ही जाता है। लेकिन फ्री टाइम में लोग कभी-कभार अपनी कुछ पर्सनल चीजें भी ऑफिस के कंप्यूटर में सर्च करने लग जाते है। यूके में रहने वाले एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया, बस उसने इसे अपनी रोजाना की आदत बना ली। जिसके चलते कंपनी ने उसके गूगल सर्च हिस्ट्री के आधार पर उसे नौकरी से ही निकाल दिया।जी हां, 26 वर्षीय जोश विलियम्स को कंपनी ने "साइमन कॉवेल्स बॉटेड बोटॉक्स" और "टर्की टीथ्स" जैसी चीजों को गूगल पर सर्च करने के चलते चलते ग्राहक सेवा (कस्टमर केयर सर्विस) से महज 3 महीने के अंदर ही नौकरी से निकाल दियाा। गूगल पर ढूंढता था फालतू की चीजें... imageद मिरर से बातचीत में जोश ने बताया कि ऑफिस में काम करने के दौरान में मेरे पास पर्याप्त काम नहीं था। ऐसे में मैंने गूगल पर कई बेवकूफी भरी चीजें ढूंढनी शुरू कर दी। यह काफी शर्मनाक था, मैंने सारी सेविंग तुर्की में अपने दांत लगवाने में खर्च कर दी और वापस आकर मुझे कोई नौकरी नहीं मिली। जुलाई के महीने में जोश को नौकरी से निकाला गया था।बार-बार बीमार पड़ने के साथ-साथ ऐसी चीजों को सर्च करने में 50 घंटे से अधिक समय बर्बाद करने के चलते मैनेजर के लेक्चर के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। विलियम्स ने एक टिक टॉक वायरल वीडियो में यह पूरी घटना बताई, जिसके बाद उन्हें अन्य नौकरियों में आवेदन के तुरंत बाद ही पहचान लिया गया और कहा गया कि मेरे मूल्य उनकी कंपनी से मेल नहीं खाते है। टिक टॉक की आमदनी से चला खर्चजोश के मुताबिक, उनके टिक टॉक अकाउंट का वीडियो वायरल होने पर उन्हें लगभग £450 (50,000 रुपये) की कमाई भी हुई है। जिससे उन्हें जॉब खोने के बावजूद भी किराया भरने में मदद मिली। हालांकि, यूजर्स का कहना था कि जोश में प्रोफेशनलिज्म की कमी है। वहीं कुछ ने जोश को सलाह देते हुए लिखा कि छोटे-मोटे सर्च के लिए आपको अपने फोन का उपयोग करना चाहिए था।एक अन्य शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इतनी सारी जगहों से बर्खास्त किए जाना कोई सामान्य बात नहीं है। जोश ने मीडिया से बातचीत में अन्य लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोई भी बिना सोचे समझें अपनी कंपनी को लेकर सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी न दें। ऐसा करने से परेशानी खड़ी हो सकती है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now