Top News
Next Story
NewsPoint

Rajasthan: रेलवे के बाबू ने 2 करोड़ का लगाया चूना, गबन का मामला खुला तो हो गया फरार, ऐसे करता था खेल

Send Push
चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ रेलवे जीआरपी थाने से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लिपिक पद (बाबू) पर कार्यरत रवि कुमार निवासी सीकर के खिलाफ दो करोड़ से अधिक की राशि का गबन करने का मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच कर रहे जीआरपी थानाधिकारी भगवान सिंह मीणा ने पूरी जानकारी दी । पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर कागजातों को खंगाला जा रहा है। इस दौरान सामने आया कि आरोपी बीती 23 सितंबर की दोपहर बैंक में कैश जमा करवाने के बाद गायब है। रिपोर्ट के अनुसार, चूरू जिले के सरदारशहर रेलवे स्टेशन में 2 अप्रैल 2023 से वाणिज्य बुकिंग लिपिक पद पर पोस्टेड रवि कुमार ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की टिकटें बेचने के बाद प्राप्त राशि को बैंक में जमा कराने में हेराफेरी की थी। वो वास्तविक रकम की जगह काफी कम आय जमा कराता था। बैंक में जमा कराते समय कम फिर इस पर्ची में कांट छाट कर वास्तविक रकम का अंकनरिपोर्ट में आरोप है कि रेलवे टिकट बुंकिग लिपिक ने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए बैंक में पैसे जमा कराने की पर्ची में गड़बड़झाला कर देता था। आरोप है रेलवे का यह लिपिक बैंक की रसीद में कांट-छांट कर अंकों और शब्दों में लिखी गई धनराशि में हेरफेर कर देता था। इसके बाद कुछ पैसे अपनी जेब में रख कर बैंक में बकाया राशि जमा कराता था। ‘बाबूजी’ का दो साल तक गबन का खेला चलता रहाबताया जा रहा कि आरोपी दो साल से गबन का खेल कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने जब सरदारशहर बैंक शाखा में जाकर प्राप्त रसीदों से मिलान करना पहुंचा तो चौंकाने वाला राज खुला गया। रेलवे के इस बाबू पर आरोप है कि उसने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में इसने सरकारी खजाने में जमकर नुकसान पहुंचाया। आरोप है कि बैंक में हेराफेरी और कांट-छांट कर लगभग दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि का का चूना है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now