Top News
Next Story
NewsPoint

राजस्थान: विदेशी पर्यटकों के जिप्सी में आया सांप, हड़बड़ाहट में जिप्सी पलटी, चार ऑस्ट्रेलियन हुए घायल

Send Push
सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टाईगर सफारी के दौरान जोन नंबर सात में पर्यटकों से भरी जिप्सी के असंतुलित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे । यहां से घायल पर्यटकों को अन्य वाहन में डालकर तुरंत प्रभाव से सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सेविका अस्पताल लाया गया । दो पर्यटकों को मिली अस्पताल से छुट्टी बताया जा रहा है कि जिप्सी में पांच विदेशी पर्यटक सवार थे। वे जोन नंबर 7 पर भ्रमण कर रहे थे। जिप्सी के चालक के अनुसार गाड़ी में अचानक से चालक को एक सांप दिखाई दिया। इससे चालक हड़बड़ा गया और अचानक जिप्सी असंतुलित हो गई और और हड़बड़ाहट में जिप्सी पलट गई। जिप्सी के पलटने से चार विदेशी पर्यटक घायल हो गए। चारों घायलों को सेविका अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया है। यहां दो पर्यटकों को हल्की-फुल्की ही चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई। रणथंभौर से आगरा जाने का था प्लानमिली जानकारी के अनुसार, शेष दो पर्यटकों को गंभीर चोट आई है। घायल पर्यटक मिकालेफ तथा एगर मीकालैफ ऑस्ट्रेलिया के निवासी हैं, जोकि दिल्ली से चलकर रणथंभोर पहुंचे थे। सभी विदेशी पर्यटक रणथंभोर के होटल नेशनल रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। .यहां से इनका आगरा जाने का कार्यक्रम था। आगरा जाने से पूर्व सभी पर्यटक नेशनल पार्क के जोन नंबर 7 पर भ्रमण करने गए थे। दोनों पर्यटकों को सिर तथा पेट में घुटनों में गंभीर चोट लगी है। दोनों विदेशी पर्यटकों का उपचार जारी है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now