बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में महिला अधिकारी खुले तौर पर रिश्वत मांग रही हैं। इसके साथ वह यह भी बता रही हैं कि इसी काम के लिए विभाग के बाकी लोग कितना पैसा लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद महिला एएसआई के को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि मामला बिलासपुर जिले का है। इस वीडियो को शिकायतकर्ता ने जिले के एसपी को भेजा था। जानकारी के असुसार, सिविल लाइन थाने में कार्यरत महिला एएसआई संतरा चौहान ने खुले तौर पर रिश्वत की मांग की है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि एएसआई ने उसके खिलाफ दर्ज मामले में चालान पेश करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने बताया कि एएसआई संतरा चौहान द्वारा रिश्वत मांगने की घटना के खिलाफ एक माह पूर्व ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने सबूत पेश करने की बात कही थी। इसके बाद पीड़ित ने एएसआई का रिश्वत मांगते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और एसीबी के सामने प्रस्तुत किया। मैं और की तरह नहीं हूंवायरल वीडियो में पीड़ित महिला कर्मचारी से कह रहा है कि मैं आपके छोटे भाई के जैसा हूं। वो वो कहती हैं कि मैं दूसरों जैसी नहीं हूं। मैं 10, 20, 50 वाली नहीं हूं। पीड़ित ने कहा कि समझौता हो गया है। जिसके बाद महिला कर्मचारी ने कहा कि चालान पेश करने के लिए पांच हजार रुपये लगेगा। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़ित ने एसपी से की शिकायतपीड़ित ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को लिखित शिकायत सौंपी। पीड़ित की शिकायत के बाद मैडम को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले में जांच के आदेश दिया गया है। हालांकि इस मामले में महिला कर्मचारी का कोई जबाव नहीं आया है।
You may also like
बीमा प्रीमियम पर जीएसटी पर दिसंबर में काउंसिल की बैठक में फैसला लिया जाएगा
मुंबई में सोना रु. जबकि अहमदाबाद में चांदी 1900 रु. 3500 दरार
पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलती है ये खास सुविधाएं, इमरजेंसी में आएगी बहुत काम
लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर की आयात सीमा में कटौती पर विचार
मार्केट कैप के लिहाज से चांदी के बाद बिटकॉइन आठवीं सबसे बड़ी संपत्ति