वॉशिंगटन: अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप की वॉइट हाउस में दूसरी पारी बेहद ही ताकतवर होने जा रही है। वॉइट हाउस की रेस जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) में भी 218 का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही रिपब्लिकन का अब कांग्रेस के दोनों सदनों और वॉइट हाउस पर नियंत्रण हो गया है। रिपब्लिकन पार्टी ने पहले ही सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है। हाउस में भी रिपब्लकिन को बहुमतअमेरिका में 5 नवंबर को हुए चुनाव में वोटों की गिनती जारी है और सभी सीटों के लिए नतीजों की आधिकारिक घोषणा में कुछ सप्ताह बाकी हैं, लेकिन तीन टीवी चैनलों ने अपने विश्लेषण के आधार पर घोषणा की है कि पार्टी ने 435 सदस्यीय सदन में आधे से अधिक सीटें जीत ली हैं। छह नतीजे लंबित हैं और सीबीएस ने कहा कि पार्टी कम से कम तीन और सीटें जीत सकती है, जिससे मौजूदा आंकड़ा 221 तक पहुंच जाएगा। इससे पहले, मीडिया ने बताया था कि रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स से सीनेट को छीन लिया है। फिलहाल सीनेट में रिपब्लिकन की 53 सीटें जो कि बहुमत से अधिक हैं। अमेरिकी सीनेट में कुल 100 सीटें हैं। ट्रंप को 312 इलेक्टोरल वोट अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए उम्मीदवार को 276 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। कांग्रेस के दोनों सदनों पर नियंत्रण होने से ट्रंप को कानून और बजट के माध्यम से आगे बढ़ने में बढ़त मिलेगी। हालांकि सदन में मामूली बढ़त कभी-कभी उन्हें रोक सकती है। इससे डेमोक्रेट्स के पास उन नीतियों को चुनौती देने के लिए कम अधिकार रह जाते हैं जिनसे वे असहमत हैं। हालांकि कम अंतर का मतलब है कि सीनेट रिपब्लिकन अभी भी कुछ कार्यों के लिए पर्याप्त वोट हासिल करने के लिए संघर्ष कर सकते हैं।
You may also like
Vivo X200 Series Set for Global Debut: Malaysia First, India Next
कांग्रेस ने प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू का जन्मदिन मनाया, किया मां गंगा का पूजन
मदिरा उपभोक्ता की सहूलियत का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप नम्बर जारी
अनुराग के परिजनों से मिलने पहुंचे राज्य मंत्री सोहन लाल श्री माली ,परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा
युवा चीनी धावकों ने अपनाया 'मैराथन जीवन'