Top News
Next Story
NewsPoint

US में फ्री में पढ़ाई का मौका! इन यूनिवर्सिटीज में बिना पैसा खर्च किए मिलेगी डिग्री, देखें लिस्ट

Send Push
US Free College-Universities List: विदेश में पढ़ना कितना खर्चीला होता है, ये बात हर कोई जानता है। अमेरिका जैसे देशों में तो पढ़ने पर करोड़ों रुपये तक खर्च हो जाते हैं। इसके बाद भी अमेरिका भारतीयों के बीच पढ़ाई के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसकी कई वजहें हैं, जिसमें हाई-क्वालिटी एजुकेशन होना भी शामिल है। हालांकि, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले मुल्क में कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं, जहां आपको 'फ्री' में डिग्री मिल जाएगी। अमेरिका के कुछ कॉलेजों में ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है। विदेश में पढ़ने पर सबसे ज्यादा पैसा ट्यूशन फीस पर भी खर्च होता है। अमेरिका की ट्यूशन फ्री यूनिवर्सिटीज में पढ़ने पर बिना पैसा खर्च किए डिग्री हासिल करना का ऑप्शन होता है। आइए आपको अमेरिका की कुछ ट्यूशन फ्री यूनिवर्सिटी-कॉलेजों के बारे में बताते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ दि पीपलअमेरिका की 'यूनिवर्सिटी ऑफ दि पीपल' की स्थापना 2009 में की गई थी। इसे डिस्टेंस एजुकेशन एक्रीडिटिंग कमीशन से मान्यता मिली हुई है। यूनिवर्सिटी ऑफ दि पीपल अमेरिका की पहली नॉन-प्रॉफिट ऑनलाइन ट्यूशन फ्री यूनिवर्सिटी है। यहां पर तीन मास्टर कोर्सेज की पढ़ाई करवाई जाती है, जिसके लिए कोई भी फीस नहीं भरनी पड़ती है। यूनिवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और एजुकेशन की पढ़ाई फ्री में होती है। कर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिककर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक संगीत के क्षेत्र में पढ़ाई करवाने के लिए जाना जाता है। यहां दो वर्षीय मास्टर ऑफ म्यूजिक प्रोग्राम छात्रों को रचना, आर्केस्ट्रा वाद्ययंत्र, पियानो, गिटार, ऑर्गन और ओपेरा को कवर करते हुए संगीत की ट्रेनिंग मुहैया कराता है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन काफी ज्यादा कठिन होता है, क्योंकि हर साल सिर्फ 160 बच्चों को ही दाखिला मिलता है। यूनिवर्सिटी का एक्सेप्टेंस रेट महज 4 फीसदी है। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटीन्यूयॉर्क को दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक माना जाता है। यहां मौजूद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) के ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में एमडी डिग्री प्रोग्राम पढ़ने वाले छात्रों को फुल-ट्यूशन स्कॉलरशिप दी जाती है। इसका मतलब है कि उनसे किसी भी तरह की ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में पढ़ने वाले हर छात्र का हेल्थ इंश्योरेंस भी यूनिवर्सिटी ही करती है। कोलंबिया यूनिवर्सिटीआईवी लीग में शामिल कोलंबिया यूनिवर्सिटी में भी छात्र फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं। कोलंबिया यूनिवर्सिटी ट्यूशन-फ्री ऑनलाइन प्रोग्राम करवाती है। EdX के साथ अपनी साझेदारी के जरिए कोलंबिया यूनिवर्सिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिजनेस एनालिटिक्स, एनीमेशन, कॉर्पोरेट फाइनेंस और रोबोटिक्स से लेकर कई ऑनलाइन कोर्सेज और माइक्रो मास्टर्स की पढ़ाई करवाती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें से अधिकतर कोर्सेज के लिए कोई फीस नहीं है। प्रिंसटन यूनिवर्सिटीप्रिंसटन यूनिवर्सिटी वैसे तो किसी भी तरह की फंडिंग नहीं देती है। मगर कुछ मास्टर डिग्री कोर्सेज के लिए थोड़ी बहुत फंडिंग जरूर दी जाती है। हालांकि, यूनिवर्सिटी के 'द स्कूल ऑफ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स' में 100 फीसदी तक ट्यूशन फीस माफ है। यहां पर स्टूडेंट्स मास्टर इन पब्लिक अफेयर्स और मास्टर इन पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई कर सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now