Top News
Next Story
NewsPoint

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं ये Waterproof Sunscreen Cream, सन डैमेज से मिलेगा पूरा प्रोटक्शन

Send Push
Sun Protection Cream हर मौसम में धूप से बचाने के लिए जरूरी होती है। बिना सनस्क्रीन लगाए धूप में निकललने से स्किन डैमेज का खतरा बना रहता है। यही नहीं, त्वचा का निखार भी फीका पड़ने लगता है, इसलिए हर मौसम में बेस्ट क्वालिटी की सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। ऑयली स्किन वालों के लिए सनस्क्रीन लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि सनस्क्रीन थोड़ी थिक होती है, जिससे स्किन और चिपचिपी हो जाती है और पिंपल्स का खतरा भी बढ़ जाता है।हम आपको जिन सनस्क्रीन क्रीम के बारे में बता रहे हैं वे वाटरप्रूफ भी हैं। पसीने या पानी पड़ने से भी इन पर असर नहीं होता। Amazon Sale में इन सनस्क्रीन पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है। Minimalist Light Fluid Sunscreen image(यहां से खरीदें- Get This)Minimalist की तरफ से एसपीएफ 50 पीए++++ सनस्क्रीन क्रीम को यूएस में कठिन टेस्ट के बाद मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसे लगाने से कोई वाइट कास्ट नहीं बनता। ये ब्रॉड स्पेक्ट्रम क्रीम है, जो लाइटवेट होने के साथ-साथ वाटर और स्वेट रेजिस्टैंट भी है। इसे ऑयली स्किन के लिए तैयार किया गया है। 50 एमएल के पैक में आने वाली इस सनस्क्रीन को महिला और पुरुष, जरूरत के मुताबिक लगा सकते हैं। 244 बायर्स ने इस क्रीम को 4.1 की हाई रेटिंग भी दी है। Dr. Sheth's Mineral Sunscreen image(यहां से खरीदें- Get This)ये सनस्क्रीन वाटरप्रूफ है और ऑयली स्किन पर अच्छा काम करती है। अल्ट्रा लाइटवेट होने से ये स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाती है। ये नॉन स्टिकी भी है। हालांकि इसे अन्य स्किन टाइप लोग भी लगा सकते हैं। इसमें जिंक ऑक्साइड भी मिला हुआ है, जो यूवी रिफ्लेक्टिंग फिल्टर का काम करता है। इसके साथ ही इसमें मिनरल फिल्टर भी दिया गया है, जो सन डैमेज से बचाता है। ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट रखती है। बायर्स ने भी 3.8 की हाई रेटिंग दी हुई है। Neutrogena Ultra Sheer Sunscreen SPF 50+ image(यहां से खरीदें- Get This)Neutrogena की ये सनस्क्रीन क्रीम ब्रॉड स्पेक्ट्रम को कवर करती है और यूवीए और यूवीबी प्रोटेक्शन देती है। साथ ही ब्लू लाइट से भी स्किन को प्रोटेक्शन मिलता है। इसे लगाने से किसी तरह का वाइट कास्ट नहीं होता। ये वाटर रेजिस्टैंट है और अल्ट्रा लाइट और नॉन स्टिकी सनस्क्रीन क्रीम है। इसे ऑयली के साथ-साथ ड्राई और सेंसिटिव स्किन टोन वाली महिलाएं और पुरुष लगा सकते हैं। बायर्स की तरफ से इसे 4.3 की हाई रेटिंग दी गई है। Uniqaya Tinted Sunscreen Spf 50 PA+++ image(यहां से खरीदें- Get This)ये सनस्क्रीन एसपीएफ 50+++ की खूबियों के साथ आ रहा है। ये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है। सर्दियों में इस best sunscreen for oily skin का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं अगर आप बिगनर हैं तो भी ये आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। इस सनस्क्रीन से आपकी यूवी डैमेज स्किन भी रिपेयर हो सकती है। ये लाइट और काफी स्मूद फॉर्मूला वाला सनस्क्रीन है। ये स्किन की सुरक्षा के साथ ही त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। Cetaphil Combination Skin Sun Spf 50 Sunscreen image(यहां से खरीदें- Get This)इस सनस्क्रीन क्रीम से स्किन को काफी अच्छा प्रोटेक्शन मिलता है। ये वाटर रेजिस्टैंट क्रीम है। इसमें स्किन को रिपेयर करने के लिए विटामिन ई भी मिला हुआ है। ये जेल बेस्ड क्रीम है, जो तेजी से स्किन में एब्जॉर्ब होती है। साथ ही नॉन स्टिकी टेक्सचर भी देती है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली रहती है तो ये oily skin sunscreen आपके लिए बेस्ट हो सकती है। ये आपकी स्किन को धूप से होने वाली पिगमेंटेशन, एंटी एजिंग और रेडनेस जैसी समस्याओं से बचा सकती है। Disclaimer: इस आर्टिकल में दिए गये ऑफर्स, डिस्काउंट और प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी अमेजॉन से ली गई है और इसमें लेखक के व्यक्तिगत विचार शामिल नहीं है। आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट्स Amazon पर उपलब्ध हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now