Top News
Next Story
NewsPoint

Ujjain News: महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने का हुआ खुलासा! मामले में नप गए TI और SI

Send Push
उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से हुई दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा और SI भंवर सिंह निगवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। इन अधिकारियों पर सड़क पर बैठे अतिक्रमणकारियों को न हटाने का आरोप है। महाकाल मंदिर के पास गिरी थी दीवारदरअसल, बीते शुक्रवार को महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक दीवार अचानक ढह गई थी। इस हादसे में दीवार के नीचे दबे चार लोगों में से दो की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बारे में बताते हुए एसपी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पड़ोस में एक मकान है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया है। इस वजह से हेरिटेज होटल के गार्डन का पानी बाहर नहीं निकल सका। बारिश के कारण मिट्टी फूल गई और दीवार ढह गई। सीएम ने दिया आर्थिक मददसावधानी के तौर पर दीवार के बाकी हिस्से को भी नगर निगम ने ढहा दिया है। एसपी ने कहा कि ज्यादा लोगों के दबने की बात सिर्फ अफवाह है, मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों की मौजूदगी में मलबे को हटाकर सड़क को साफ किया था। इन चारों के अलावा कोई मीसिंग नहीं है। इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था। आगे क्या होगी कार्रवाईहादसे के बाद सामने आया कि हादसे की जगह पर अतिक्रमणकारी दुकानें लगी हुई थीं। पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा है कि उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। अतिक्रमण के कारण ही हादसे में इतना बड़ा नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। हादसे की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now