Top News
Next Story
NewsPoint

क्रिप्टो करंसी और फिल्मों के प्रमोशन का मुनाफा दिखा 5 करोड़ ऐंठे, ग्रेटर नोएडा के मास्टरमाइंड ने 100 को लगाया चूना

Send Push
सोनू यादव, फरीदाबाद: शेयर मार्केट, क्रिप्टो करंसी और फिल्मों के प्रमोशन में निवेश करने पर बेहतर मुनाफे का झांसा देकर फरीदाबाद के 100 से अधिक लोगों से लगभग 5 करोड़ रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने खुद का एक ऑफिस मोहना रोड पर खोला और यहां पर एक स्थानीय शख्स को सब्जबाग दिखाकर उसके जरिए अन्य लोगों से निवेश कराया। 3-4 महीने तक कुछ मुनाफा राशि भी दी और अब रुपये वापस करने की बजाय जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। उसकी तलाश में टीमें लगी हैं। ग्रेटर नोएडा का है मास्टरमाइंडबल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में रहने वाले बालकिशन शर्मा ने ठगी का आरोप ग्रेटर नोएडा के रहने वाले नितिन शर्मा पर लगाया गया है। बालकिशन का कहना है कि सितंबर 2023 में पलवल के एक दोस्त मनोज ने नितिन शर्मा से सेक्टर-12 के एक रेस्तरां में मिलवाया था। नितिन ने खुद को बड़ा निवेशक बताते हुए कहा कि वह 10-12 साल से लोगों का पैसा शेयर मार्केट, क्रिप्टो करंसी व फिल्मों के प्रमोशन में लगाता है। इससे निवेश राशि पर बेहतर मुनाफा मिलता है। कैसे दिया झांसा?आरोपी ने कहा कि उसके अन्य भी कई बिजनेस हैं। सॉफ्टवेयर कंपनी है, गुजरात के सूरत में डायमंड का कारोबार है। बड़े-बड़े बॉलिवुड फिल्म स्टारों से उसने अपने अच्छे रिश्ते बताए। नितिन ने कहा कि नोएडा, कोलकाता, सूरत, मुंबई, लखनऊ समेत अन्य शहरों में उसके कॉरपोरेट ऑफिस हैं। दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए। आरोप है कि 1 अक्टूबर 2023 को नितिन ने शिकायतकर्ता बालकिशन को कॉल कर मिलने के लिए नोएडा में अपने ऑफिस बुलाया। वहां उसने कुछ विडियो दिखाए, जिसमें कई बॉलिवुड सितारे आरोपी की कंपनी का प्रमोशन कर रहे थे। 100 से अधिक लोगों से कराया निवेशनितिन के कहे अनुसार बालकिशन ने फरीदाबाद बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर एक ऑफिस दिलवा दिया। नितिन ने यहां अपना ऑफिस खोला। इसके बाद बालकिशन व उसके परिचित 100 से अधिक लोगों से निवेश के नाम पर लगभग 5 करोड़ रुपये ले लिए। कुछ राशि कैश में और कुछ खातों में भी ट्रांसफर की गई। नितिन के अलावा उसका कर्मचारी मयंक दूबे भी मोहना रोड से निवेशकों की पेमेंट लेकर गया। 18 महीने में 180 प्रतिशत रिटर्न के साथ निवेश राशि वापस होनी थी। मुनाफा देना बंद कर दिया3-4 महीने तक नितिन ने मुनाफा इन लोगों को दिया और फिर मुनाफा देना बंद कर दिया। निवेशकों ने जब रुपये मांगे तो आरोपी ने कहा कि एक प्रदेश के चुनाव में निवेश कर रखे हैं, 2-3 महीने बाद रुपये मिलेंगे। बालकिशन शर्मा को एक कंपनी वर्तिका फ्यूचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 1 प्रतिशत का शेयर होल्डर बना दिया। 10 जून 2024 को नितिन शर्मा ने बालकिशन व लगभग 40 निवेशकों को नोएडा ऑफिस में पेमेंट वापस करने को बुलाया। लेकिन कई घंटे तक निवेशक इंतजार करते रहे और उसने अपना मोबाइल ऑफ कर लिया। ठगी की धारा में एफआईआर दर्ज 15 जुलाई की देर रात को बालकिशन को कॉल कर रुपये मांगने पर धमकी दी। परेशान होकर बालकिशन ने शिकायत सीपी ऑफिस में दी। अब आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामले में ठगी की धारा में एफआईआर दर्ज की है। आदर्श नगर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर केस की फाइल आगामी जांच के लिए साइबर क्राइम थाना पुलिस को भेज दी गई है। वहीं से मामले में जांच की जाएगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now