Top News
Next Story
NewsPoint

Chhath puja 2024: सेब 90 रुपये किलो, तो नारियल, ईख, संतरा, केला है भरपूर, जानें छठ को लेकर मुजफ्फरपुर फल मंडी में कैसी तैयारी

Send Push
मुजफ्फरपुर: छठ पूजा को लेकर मुजफ्फरपुर के फलों के बाजार बाजार समिति में हरियाली लौट आई है। छठ महापर्व की तैयारी सोमवार से ही शुरू हो चुकी है। छठ महापर्व को लेकर अब तक 85-95 ट्रक नारियल मुजफ्फरपुर पहुंच चुके हैं। जबकि एक-दो दिनों में इतना ही नारियल और आने की उम्मीद है। एक ट्रक में 10-15 हजार पीस नारियल आते हैं। बाजार समिति के कारोबारी राकेश कुमार ने बताया कि छठ को लेकर बाजार तैयार हो रहा है। छठ महापर्व को लेकर नारियल, ईख, सेब, संतरा, मौसमी, नासपाती, अनानास, केला, अनार सहित तमाम फल के 80-100 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है।छठ महापर्व को लेकर फलों के बाजार बाजार समिति में फलों की आवक तेज हो गयी है। अलग-अलग प्रदेशों से फलों से लदे हुए ट्रक पहुंच रहे हैं। सेब की कई वेराइटी छठ को लेकर बाजार में उतरी है। सेब 90 रुपये से शुरू होकर 150 रुपये तक प्रति किलो मिल रहा है।पंजाब और राजस्थान से कीनू, सिलीगुड़ी से अनानास और नासिक से अनार भी फलों की खेप बाजार समिति में पहुंची है। बंगाल, तमिलनाडु और साउथ इंडिया से नारियल की खेप बाजार में आयी है। इस बार फल में 80 से 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।दुकानदारों का कहना है कि बीते तीन-चार साल में इतनी भीड़ और बिक्री कभी देखने को नहीं मिली। दुकानदार गदगद हैं और ग्राहकों के चेहरे पर भी त्योहार की रौनक है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now